सासाराम। ( रोहतास ) बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम की कार्रवाई में गिरोह के मुख्य सरगना समेत पांच बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी विभिन्न जगहों से हुई है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने शहर में घेराबंदी कर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के मुगलपुरा मोहल्ले से बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना मो. शहजाद उर्फ चिया को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मो. शहनवाज उर्फ सैफाली, मो. रूस्तम, मो. जमशेद अली, मो नदीम आलम को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद की गई है साथ ही इनके पास चार मास्टर चाभी भी मिली है। गिरोह में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।