संत रविदास का जीवन ही उनका संदेश – ललन सिंह

संत रविदास ने समाज को दिखाई जीने की राह – उमेश सिंह कुशवाहा
जदयू मुख्यालय समेत जिलों में श्रद्धापूर्वक मनाई गई संत रविदास जयंती
पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री संतोष निराला आदि नेता रहे मौजूद

16 फरवरी 2022, पटना
जदयू मुख्यालय, पटना में संत रविदास जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री संतोष निराला, विधानपार्षद श्री नीरज कुमार, श्री ललन सर्राफ, मुख्यालय महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अमरदीप एवं प्रदेश सचिव श्री बासुदेव कुशवाहा समेत अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के नवीश कुमार नवेन्दु, रुबेल रविदास, शत्रुधन पासवान, झूलन प्रसाद गोंड, डाॅ0 हुलेश मांझी, श्री दीपक रजक, श्री तूफानी राम, डाॅ0 मनोज रविदास, जाॅर्ज मांझी आदि नेता मौजूद रहे। सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके संदेशों को अपनाने की शपथ ली।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने कहा कि संत रविदास का जीवन ही उनका संदेश है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया था। अंधविश्वास और अनैतिकतापूर्ण व्यवहार के वे प्रबल विरोधी थे। आज भी सम्पूर्ण भारत में उन्हें मानने वाले मौजूद हैं।  प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि संत रविदास ने मानवतावादी मूल्यों का प्रचार किया और समाज को जीने की राह दिखाई। वे जितने बड़े भक्त थे उतने ही बड़े समाज-सुधारक। उन्होंने सदियों पहले समानता, सद्भावना, प्रेम और करुणा का जो संदेश दिया, वे देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करने वाले हैं।
जदयू अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री संतोष निराला ने कहा कि संत रविदास ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे चाहते थे कि आगे बढ़ने के लिए सबको समान अवसर प्राप्त हो। प्रदेश मुख्यालय के साथ ही सभी जिलों में भी संत रविदास जयंती मनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा प्रदेश मुख्यालय के अतिरिक्त जनदाहा (वैशाली) में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति