नफरती तत्व फैला रहे हिंसा, BJP सरकार में खुली छूट… हरियाणा के चरखी-दादरी की घटना पर राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा की चरखी दादरी की घटना को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देशभर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं. बीजेपी सरकार में उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है इसलिए उनके भीतर ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है.
‘भीड़ की शक्ल में छिपे कुछ नफरती तत्व फैला रहे हिंसा’
उन्होंने कहा कि भीड़ की शक्ल में छिपे हुए कुछ नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं. भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे.
27 अगस्त की घटना, वीडियो अब सामने आया
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के हंसावास खुर्द गांव में 27 अगस्त को एक शख्स की गौ मांस खाने के शक के आधार पर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गौ रक्षक दल से जुड़े कुछ लोगों पर लगा है. इस घटना का वीडियो कल यानी शनिवार को सामने आया. जिसमें कुछ लोग लाठी डंडों से दो शख्स की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर
वीडियो सामने आने के बाद हरियाणा में सियासत गरमा गई. विपक्षी पार्टियां हरियाणा सरकार पर हमलावर हैं और घटना को मॉब लिंचिंग बता रही हैं. दूसरी ओर सीएम सैनी का कहना है कि घटना को मॉब लिंचिंग कहना गलत है. गौ मांस खाने के शक में यह घटना हुई है. जांच चल रही है और पुलिस अपना काम कर रही है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान भी हो चुका है. ऐसे में इस तरह की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.