ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी

सहरसाः कुख्यात पप्पू देव की पुलिस हिरासत में मौत… शरीर पर मिले चोट के निशान

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में कुख्यात पप्पू देव की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। दरअसल, पुलिस मुठभेड़ के बाद पप्पू देव को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं पप्पू देव के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मामला सहरसा जिले के सदर थाना के सराही का है, जहां पर सहरसा में कुख्यात पप्पू देव की रविवार सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शनिवार की रात पप्पू देव अपने गुर्गों के साथ जमीन की घेराबंदी करने पहुंचा था। इसी बीच उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें जमकर गोलीबारी हुई। वहीं मुठभेड़ के बाद ही पुलिस ने पप्पू देव को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत की। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि मौत की सूचना के बाद पप्पू देव के समर्थक सदर अस्पताल में जुट गए। समर्थकों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है। शरीर पर कई जगह लाठी से पीटने के निशान हैं। निशानों को देखकर स्पष्ट होता है कि पप्पू की मौत पिटाई की वजह से ही हुई है। हालांकि, पुलिस इन आरोपों से इनकार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.