फर्जी कागजात बनाकर स्क्रैप माफियाओं को बेचा करोड़ों का स्टीम इंजन, इंजीनियर समेत 7 पर FIR

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल में करोड़ों रुपए मूल्य के स्टीम इंजन को फर्जी कागजात बनाकर स्क्रैप माफियाओं के हाथ बेच दिया गया। इस मामले में समस्तीपुर लोको डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा एवं रेलवे सुरक्षा बल के दारोगा वीरेंद्र द्विवेदी समेत सात लोगों के विरुद्ध मंडल के बनमनखी रेलवे पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा ने डीएमई का फर्जी कार्यालय आदेश दिखाकर रेलवे के अन्य कर्मियों की मिलीभगत से मंडल के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर खड़ी पुरानी वाष्प रेल इंजन स्क्रेप माफियाओं से बेच दिया। उन्होंने बताया समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा एवं हेल्पर सुशील यादव पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास खड़ी पुरानी वाष्प इंजन को ठेकेदार के साथ गैस कटर से कटवा रहे थे तभी ऑन ड्यूटी महिला सिपाही संगीता कुमारी ने इंजन कटवाने की सूचना उच्च अधिकारियों को दिया। जांच के बाद इंजन बेचे जाने का खुलासा हुआ।

मामले में पूर्णिया कोर्ट स्थित आरपीएफ के दारोगा एम.एम रहमान के बयान पर मंडल के बनमनकी पोस्ट थाना मे समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा, हेल्पर सुशील यादव एवं आरपीएफ के अवर निरीक्षक वीरेंद्र द्विवेदी समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अग्रवाल के आदेश पर इंजीनियर राजीव रंजन झा, हेल्पर सुशील यादव एवं डीजल शेड पोस्ट पर तैनात आरपीएफ के दारोगा वीरेंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर