ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

रायपुर में घर में विपत्ति की बात कहकर महिला ने की ठगी, पोटली खोली तो जेवर और पैसा गायब

रायपुर । राजधानी स्थित नेहरू नगर में एक महिला ठगी का शिकार हो गई। उसे एक महिला ने ही ठगा। घर मालकिन से उसने कहा कि उसके घर में विपत्ति आने वाली है। महिला उसके झांसे में आ गई। इसका फायदा उठाकर ठग महिला सोने के गहने और पांच हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई। कोतवाली पुलिस ने महिला ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना 30 दिसंबर की है, लेकिन ठगी का शिकार हुई महिला ने इस संबंध में नौ जनवरी को स्वजनों को बताया, तब जाकर मामला थाने पहुंचा

कोतवाली पुलिस के मुताबिक नेहरू नगर निवासी मुमताज दानी पति अय्यूब दानी (56) के घर 30 दिसंबर को दोपहर दो बजे एक महिला आई। उसकी उम्र 55-60 वर्ष रही होगी। उसका रंग गोरा और कद छोटा बताया गया है। उसने मुमताज का दरवाजा खटखटाया। मुमताज की बहू नाजिया अंजुम ने दरवाजा खोला। ठग महिला ने आंगन में आकर कहा- मुझे बैठने के लिए नहीं कहोगी? तुम्हारे घर में विपत्ति आई हुई है। अपने झांसे में लेकर ठग महिला ने आटा-पानी और एक डिब्बा मंगवाया। मुमताज ने उस महिला को आटा गूंथ कर दिया।

आरोपित महिला ठग ने डब्बे में आटा रखकर कहा कि घर में जो भी सोना पैसा है, उसे लाकर आटे के ऊपर पालीथिन में बांधकर रख दो। इस पर मुमताज अपने घर से चार मंगल सूत्र, टाप्स तकरीबन पांच तोला और नकदी पांच हजार रुपये पालीथिन में बांधकर लाईं। इसके बाद ठग महिला ने पांच दुपट्टे मंगवाए और सोने व पैसे आटे के उपर रखने के लिए कहा।

महिला ने डब्बे में रखे आटे के उपर सोना और पैसा रख दिया। फिर डब्बे को दुपट्टे से बांधकर गांठ लगा दी। ठग महिला ने डब्बे को अपने पास रखकर उसे चावल-दाल लेने घर के अंदर भेज दिया। मुमताज चावल-दाल लेकर वापस लौटीं तो ठग महिला ने कहा कि डिब्बे वाले कपडे की गांठ को 11 दिन बाद खोलकर देखना और यह बात किसी को मत बताना। पहले खोलोगी या किसी को बताओगी तो तुम्हारे दो लड़कों में से एक की मृत्यु हो जाएगी।

थाने में मामला दर्ज

तब से मुमताज उस पोटली को घर में रखी थीं। नौ जनवरी की शाम सात बजे उन्होंने दुपट्टे में रखे डब्बे को खोलकर देखा तो उसमें से सोना व पैसा गायब था। उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी अपने पति मो. अय्यूब दानी एवं दोनों लडकों को दी। घर वालों ने कोतवाली पुलिस थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित महिला की तलाश में जुट गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.