रायपुर में भुइयां साफ्टवेयर में खराबी, पंजीयन कार्यालय में घंटों प्रभावित हुआ काम

रायपुर। भुइयां सर्वर के हार्डवेयर में सोमवार को अचानक खराबी आ गई। इस कारण राजधानी के पंजीयन कार्यालय में तकरीबन तीन बजे तक पंजीयन बाधित रहा। पंजीयन कराने आने वाले लोग अपनी बारी का इंतजार करते घंटों डटे रहे। दोपहर तीन बजे के बाद हार्डवेयर की खामी दूर हो पाई। उसके बाद पंजीयन शुरू हुआ। एनआइसी के अधिकारी का कहना है कि बारिश के चलते भुइयां के हार्डवेयर में खामी आ गई थी, जिसे दूर कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में रायपुर जिले में रायपुर, आरंग, अभनपुर, तिल्दा और नवा रायपुर में उप पंजीयन कार्यालय हैं। रायपुर पंजीयन कार्यालय में एक दिन करीब 250 पंजीयन करने का टारगेट है। वर्तमान में रायपुर शहर की बसाहट बढ़ती जा रही है। नई-नई कालोनियां बस रही हैं। रायपुर नगर निगम और बिरगांव निगम के अंतर्गत आने वाले लोग जमीन खरीदी बिक्री करने वाले क्रेता-बिक्रेता रायपुर पंजीयन कार्यालय में आते हैं। सोमवार की सुबह से पंजीयन कार्यालय में क्रेता-विक्रेता पहुंच गए थे। पंजीयन कार्यालय पहुंचने के बाद पता चला कि सर्वर खराब है। दूर दराज से आने वाले पंजीयन कार्यालय के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

प्रतीक्षालय में भीड़ का रेला

रायपुर स्थित पंजीयन कार्यालय जमीन की रजिस्ट्री कार्यालय में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। यात्री प्रतीक्षालय में भीड़ उमड़ का रेला लगा रहता है। पंजीयन कार्यालय स्थित प्रतीक्षालय में लोग एक दूसरे से सटकर बैठने को मजबूर हैं। इसके साथ दूरदराज से आने वाले लोग अपनी बारी के इंतजार कर रहे थे। जैसे ही तीन बजे सर्वर शुरू हुआ लोगों की जान में जान आई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर