ईंट से कूचकर मार डाला, नलकूप के हौज में फेंका शव; ग्रामीणों ने आरोपी को धुना
बडौत: बागपत में 6 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या कर दी गई। सोमवार की देर शाम से बच्चा गायब था। गांव के 2 युवक बच्चे को फुसलाकर जंगल में ले गए थे। वहां दोनों ने उसके साथ कुकर्म किया। राज खुलने के डर से ईंट से कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नलकूप के हौज में फेंक दिया। देर रात बच्चे का शव बरामद कर लिया गया।परिजनों को पता चला कि गांव के ही 2 युवक बच्चे को ले गए थे। इस पर ग्रामीणों ने 1 आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। उसने पूरा राज उगल दिया। परिवार ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर लिया। सीओ युवराज सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। एक का नाम प्रदीप पुत्र श्रवण और दूसरे का नाम रहीसू पुत्र नूरे है। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।घर के बाहर खेल रहा था बच्चाबड़ौत कोतवाली के एक गांव में एक व्यक्ति का 6 साल का बच्चा ऋतिक घर के बाहर खेल रहा था। सोमवार की देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के गांवों में भी पता कराया, गांव के बच्चों से भी पूछा। इसके बावजूद ऋतिक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। कई घंटे तक परिवार बच्चे को तलाशता रहा।इस बीच गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि बच्चे को उसने गांव के प्रदीप और रहीसू के साथ जाते देखा था। इस पर परिजनों ने प्रदीप को पकड़ लिया। उससे बच्चे के बारे में पूछा तो वह लोगों को भ्रमित करने लगा।पुलिस के गिरफ्त में दोनों आरोपी। उनके पास से वह ईंट भी बरामद की गई, जिससे कूचकर उन्होंने बच्चे की हत्या की थी।पिटाई के बाद आरोपी ने बताई सच्चाईग्रामीणों के अनुसार प्रदीप की बातों में सच्चाई नहीं थी। वह बहाने बना रहा था। इस पर लोगों को उस पर गुस्सा आ गया। परिजनों समेत अन्य ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद प्रदीप ने परिजनों को पूरी सच्चाई बता दी। कहा “मैं और रहीसू बच्चे को जंगल में एक नलकूप पर ले गए थे। वहां बच्चे के साथ कुकर्म किया। ये राज गांव में खुल न जाए, इसलिए ईंट से वार कर बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद शव को नलकूप के हौज में फेंक कर चले आए”। घटना का सच सामने आने पर परिजनों ने गांव में पुलिस बुला ली।आरोपियों को लेकर नलकूप पर पहुंची पुलिसगांव में पहुंचकर पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरे आरोपी रहीसू को भी पकड़ लिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों को देर रात 2 बजे नलकूप पर लेकर पहुंची। यहां बच्चे का शव हौज में मिल गया। घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। घटना में ग्रामीणों में भी गुस्सा है। वे मासूम के कातिलों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।ग्रामीणों के साथ बच्चे को ढूंढते रहे आरोपीग्रामीणों के अनुसार अपना अपराध छुपाने के लिए दोनों आरोपी भी लोगों के साथ बच्चे को तलाश रहे थे। जिससे किसी को उन पर शक न होने पाए। गांव के शख्स ने आरोपियों का नाम लिया तो ग्रामीणों ने तुंरत प्रदीप को पकड़ लिया। इस बीच एक आरोपी भागने की फिराक में था। पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे भी दबोच लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.