ब्रेकिंग
बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी?

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान की बैठक

बिहारशरीफ :- उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
सार्वजनिक जल संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त कराने से संबंधित जिला में 54 अतिक्रमण वाद लंबित है, इनमें से कुछ में भौतिक रूप से अतिक्रमण हटाया भी गया है। उप विकास आयुक्त ने सभी लंबित वादों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करते हुए रिकॉर्ड को पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।
जल संरचना के जीर्णोद्धार के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल की 45 योजनाओं में से 38 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है, शेष 7 में कार्य प्रगति पर है। इन योजनाओं का कार्य अविलंब पूर्ण कराते हुए इसकी प्रविष्ट पोर्टल पर सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
अन्य विभागों के माध्यम से संचालित जल जीवन हरियाली की अपूर्ण योजनाओं का कार्य निर्धारित टाइमलाइन के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी योजनाओं की अद्यतन प्रविष्टि जल जीवन हरियाली के पोर्टल पर सुनिश्चित करने को कहा गया।
वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन विभाग के माध्यम से सात पौधशाला तैयार किया गया है। जीविका के माध्यम से भी 13 पौधशाला बनाया जाना है, जिनमें से 3 प्रखंडों में पौधशाला तैयार किया गया है। अन्य प्रखंडों में भी जीविका के माध्यम से पौधशाला का निर्माण सुनिश्चित कराने को कहा गया।
टपकन सिंचाई के लिए 684 एकड़ का लक्ष्य जिला में निर्धारित है। जिसके विरुद्ध अब तक लगभग 620 एकड़ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया है जिसमें से लगभग 200 एकड़ में टपकन सिंचाई संरचना लगाया जा चुका है। उप विकास आयुक्त ने शेष आवेदनों का निष्पादन भी त्वरित गति से करते हुए टपकन सिंचाई संरचना लगाने का निर्देश सहायक निदेशक उद्यान को दिया। जैविक खेती के लिए भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
नए कुओं के जीर्णोद्धार, नए जल संरचनाओं तथा सोख्ता के निर्माण की सभी लंबित योजनाओं का कार्य भी निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/ विद्युत, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, सहायक निदेशक उद्यान, उप नगर आयुक्त, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.