ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

बालिका शिक्षा के मुद्दों पर ‘प्रोजेक्ट बढ़ते कदम’ ठाकुरगंज में पत्रकारों के साथ की गई चर्चा

किशनगंज:- आजाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट बढ़ते कदम (एन सी एफ) ठाकुरगंज की ओर से बालिका शिक्षा अधिकार को लेकर पत्रकार बंधुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शाहजहां द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया गया कि आजाद इंडिया फाउंडेशन जो की चैंपियन फॉर गर्ल्स एजुकेशन का हिस्सा है जो राइट टू एजुकेशन फोरम के साथ मिलकर शिक्षा के लिए काम करने वाले संगठनों का एक नेटवर्क है जो कि लड़कियों के शिक्षा के अधिकार को 12वीं तक बढ़ाने की अपनी मांग उठाने में समर्थन कर रहे हैं
फाउंडेशन द्वारा किशनगंज, पूर्णिया और अररिया के 55 गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें 1200 लड़कियों ने अपनी मांगों के साथ पोस्टकार्ड माननीय प्रधानमंत्री को भेजने की तैयारी की है जो कि बालिका दिवस के अवसर पर भेजे जाएंगे। किशनगंज जिले से ठाकुरगंज, पोठिया, बहादुरगंज प्रखंडों से कई गाँव के लड़कियाँ भी इस अभियान में भाग ले रही है।
फाउंडेशन द्वारा पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान वर्तमान में 3 राज्यों जैसे बिहार,असम एवं उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे हैं। जिसमें 50 जिलों से करीब 30000 लड़कियां भाग लेंगी। शिक्षा का अधिकार मंच (राइट टू एजुकेशन फोरम) इसे दक्षिण भारत के कई अन्य राज्यों में भी चलाने की योजना बना रहे हैं।
शिक्षा का अधिकार के विस्तार के अलावे लड़कियां अपने लिए स्कॉलरशिप की भी मांग कर रही है साथ ही 12 वीं (बारहवीं) तक की स्कूल 5 किलोमीटर के भीतर उपलब्ध हो, स्कूल आने जाने के दौरान सुरक्षा का उपाय हो, शिक्षा के लिए वित्तीय और मानव संसाधनों के आवंटन में वृद्धि की मांग भी शामिल है,
अर्थात फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान का मकसद है कि 12वीं तक शिक्षा को नि:शुल्क और अनिवार्य बना दिया जाए ताकि जो लड़कियां आर्थिक तंगी की वजह से आठवीं तक ही पढ़ाई छोड़ देती है वह बारहवीं तक पढ़ सकें एवं गांव कस्बे में 12वीं तक के स्कूल खुले जाए।
साथ ही साथ चर्चा करते हुए आज़ाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज के अंतर्गत प्रोजेक्ट बढ़ते कदम के प्रोजेक्ट कॉओर्डिनेटर मोo शाहजहाँ के द्वारा बताया गया कि किशनगंज सांसद महोदय के बेटे जारीफ़ हुसैन आई सी ए ए के द्वारा बेकसूर जेल में बंद लोगों को बेल दिलाने में मदद कर रहे है। आई सी ए ए लॉव स्टूडेंट्स और लॉयर्स का ग्रूप है जो लीगल अवेर्नेस पर काम करता है। यह ग्रूप उन लोगों की मदद करता है जो आर्थिक तंगी के कारण बेल का पैसा नहीं जुटा पाते हैं जो पैसों की तंगी हालात की वजह से अपने लिए वकील हायर नहीं कर पा रहे हैं ना ही केस लड़ने के पैसे खर्च कर पा रहे हैं ऐसे लोगों के लिए सांसद जी के बेटे जारीफ हुसैन आई सी ए ए लॉ स्टूडेंट्स ग्रुप की मदद से काम कर रहे हैं। किशनगंज में अभी ऐसे 13 मामलों में जारीफ़ हुसैन मदद कर चुके हैं एवं जेल से बाहर (बेल) भी करवा चुके है। अर्थात इनकी कोशिश आगे भी जारी है।
बैठक में मौजूद आजाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज के प्रोजेक्ट बढ़ते कदम (एन. सी. एफ.) ठाकुरगंज के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शाहजहां, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद नदीम सरवर एवं सुपरवाइजर ललित जी, जुफिसा खानम और इरशाद आलम एवं प्रोजेक्ट आई इंपैक्ट के कोऑर्डिनेटर मोo तस्लीम और सुपरवाइजर माहेनूर बेगम मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.