ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

कटिहार में नव निर्मित रेलवे उपरगामी पुल के उद्घाटन उपमुख्यमंत्री व सांसद ने किया प्रवीण

कटिहार।शहीदचौक कटिहार एवं जीआरपीचौक कटिहार को जोड़ने वाली रेलवे उपरगामी पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी, पूर्व सांसद निखिल चौधरी,बरारी विधायक विजय सिंह,पूर्व विधान पार्षद अशोक अग्रवाल,कटिहार रेल मंडल के सिनीयर डीसीएम अमर मोहन ठाकुर आदि रेलवे अधिकारी ने फीता काट कर एवं नारियल तोड़कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार वासियों के लिए यह ओभर ब्रिज गौरव का प्रतीक है। जिसे लगभग 41 करोड़ की लागत से निर्माण कर आम लोगों को यात्रा करने के लिए सौंप दिया गया है।जिससे कटिहार वासी गौरवान्वित महसूस करेंगे। इस अवसर पर सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि यह ओवर ब्रिज कटिहार ही नहीं बल्कि सीमांचल क्षेत्र का गौरव का प्रतीक है।यह ओवर ब्रिज पुल का निर्माण हो जाने से इस सीमांचल क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई आसानी होगी। इन पिछले कई दिनों से पुराने ओवर ब्रिज पर जाम लगने का सिलसिला जारी था। अब जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी।इस अवसर पर जेडीयू जिलाध्यक्ष शमीम इक़बाल,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्खी महतो,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संजीव श्रीवास्तव एवं उपस्थित एनडीए के साथियों के साथ शामिल हुये।
आज से यह ऊपरगामी पूल को आम-जनों को समर्पित करने पर समस्त कटिहार वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। गौरतलब बात यह है कि पिछले 1 वर्ष से लगभग 41 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया । इसके पूर्व 53 वर्ष पहले निर्मित ओवर ब्रिज एवं सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही साथ रेल परिचालन में भी रेल प्रशासन को पुराने ओवरब्रिज से के नीचे से गुजरने में तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब रेल परिचालन में भी नए ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से तकनीकी कारण की परेशानी दूर हो गई है। जिसके कारण रेल की गति को अब तीव्रता भी मिलेगी। कटिहार जिला वासी इस ओवरब्रिज के निर्माण हो जाने से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जैसे ही आज उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के द्वारा नए ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया गया। उसके बाद आम लोगों ने ओवरब्रिज से होकर गुजरने लगे और गुजरने के क्रम में आज दिनभर सेल्फी लेने का भी सिलसिला जारी रहा। संध्या में ओवर ब्रिज के दोनों किनारों पर लगे आधुनिक बल्ब की रोशनी से ने तो और भी पुल की खूबसूरती को बढ़ा दिया। जिसके कारण संध्या में भी कई लोगों ने पुल पर सेल्फी एवं फोटो खींच आने का सिलसिला जारी रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.