डीएम के जनता दरबार में 80 मामलों की जांच, 7 दिनों के अन्दर जांच प्रतिवेदन उप्लब्ध कराने का निर्देश

ज़िलाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज जनता दरबार में आए हुए करीब 80 व्यक्तियों के मामले यथा भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेयजल की समस्या, दाखिल खारिज, आपदा से संबंधित, वृद्धा पेंशन, संपत्ति बंटवारा, भूमि अधिग्रहण का मुआवजा सहित अन्य मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना तथा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच कराते हुए 7 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में पहाड़पुर नैली पंचायत सदर प्रखंड के व्यक्ति द्वारा पेयजल की समस्या से अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को संबंधित स्थान का भौतिक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कोइरी बीघा बेलागंज अंचल के अवध बिहारी शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र की मृत्यु उपरांत अपने बहू के नाम पर जमीन को स्थानांतरित कराने हेतु अनेकों बार बेलागंज अंचल के कर्मचारी के पास दौड़ने के उपरांत भी जमीन का नाम स्थानांतरण नहीं किया गया। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी बेलागंज को फटकार लगाते हुए 48 घंटे के अंदर सभी कागजातों का सत्यापन करते हुए नाम स्थानांतरण करने का सख्त निर्देश दिया तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर को संबंधित कर्मचारी एवं उक्त मामले को गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया साथ ही दोषी पाए जाने वाले राजकुमार दास  (अंचल कर्मचारी) के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
जनता दरबार में सुनवाई के दौरान कई व्यक्ति आपदा विभाग से संबंधित आवेदन पाए गए, जिला पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा को निर्देश दिया कि कुएं में डूबने, नदी में डूबने, अगलगी, बरसात से कच्चे मिट्टी के घर गिरने, वज्रपात इत्यादि मामलों को देखते हुए त्वरित मुआवजा भुगतान करें।
टिकारी अनुमंडल अंतर्गत नारायण विगह के पारस यादव ने बताया कि अपने संपत्ति का बंटवारा पुत्रों के बीच कर दिया है परंतु पुत्रों द्वारा भरण पोषण नहीं किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को संबंधित मामले को जांच कराते हुए उक्त अपीलार्थी को भरण पोषण पुत्रों द्वारा करवाने का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
कुटुम्ब न्यायालय का फैसला स्वेच्छा से अलग रहने वाली महिला भरण-पोषण की हकदार नहीं राहुल गांधी ने फिर विदेश में की मोदी सरकार की आलोचना BJP-RSS पर साधा निशाना दूध के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस करेगी दूध आंदोलन भाजपा-आप ने भी जताई नाराजगी ज्येष्ठ पूर्णिमा से देवशयनी एकादशी तक जून में होंगे अनेक व्रत-त्योहार जगन्नाथ रथयात्रा का भी छाएगा उ... विवाह में शामिल होने गई युवती की हत्या नासिक में मामूली विवाद में टायर दुकानदार की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार करणी सेना के नेता की मौत की गुत्थी उलझी काल डिटेल जांच रही पुलिस तुला सहित इन 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं कुबेर देवता मिलती है अथाह धन-दौलत बदलता वक्त: शहर की आधी आबादी कर रही कार की सवारी पकड़ रही रफ्तार वायुसेना के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे 80 साल के जो बाइडन 2 साल में 5वीं बार हुआ ऐसा