जंगल में मिला 8 लाख का इनामी नक्सली का शव, हथियार भी बरामद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक गांव के जंगल में 8 लाख का इनामी नक्सली का शव मिला है। नक्सली की पहचान देवा उर्फ तिर्री मड़कामी के रूप में हुई है। मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मंगलवार को दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि, भूसारास घाटी में जियाकोडता के जंगल में एक युवक का शव पड़ा है। शव मिलने की सूचना पर फौरन जवानों की एक टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। जब जवान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव के साथ एक हथियार भी बरामद किया। जवानों ने शव की पहचान नक्सली देवा के रूप में की। पुलिस ने जब इसकी फाइल खंगाली तो पता चला कि यह कटेकल्याण एरिया कमेटी का मेंबर है। इस पर 8 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है।
बस्तर के IG सुंदरराज पी ने कहा कि, पिछले कई सालों से क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने सड़क, पुल-पुलिया एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का काम नक्सली करते हैं। निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित करने जैसे अनेक जनविरोधी, विकास विरोधी हरकतों से क्षेत्र की जनता त्रस्त हो चुकी है। माओवादियों की इस प्रकार की विनाशकारी विचारधारा ही उनके खात्मे की सबसे बड़ी वजह बनेगी। उन्होंने कहा कि, ऐसी आशंका है कि, नक्सलियों ने खुद अपने साथी को मारकर फेंका है। फिलहाल जांच जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.