ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

लोगों ने पार्षद पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बोले- गंदगी में जीना मुहाल

महोबा: महोबा में नगर निकाय चुनाव के करीब आते ही अब संभावित उम्मीदवारों के चेहरे भी सामने आने लगे हैं। वहीं “” भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए 5 साल के विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने में लगा हुआ है। महोबा शहर के वार्ड नंबर 5 को बंधानवार्ड नाम से जाना जाता है।आज हम “आपका शहर आपका वार्ड” के तहत महोबा के वार्ड नंबर 5 बंधानवार्ड में सभासद के वादों की हकीकत परखने पहुंचे। जहां विकास के नाम पर किए गए वादों की सच्चाई ही धूमिल दिखाई दी। यही नहीं वार्ड वासियों ने सभासद पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए हैं।एक ओर दरगाह दूसरी ओर मंदिरइस वार्ड में जहां एक तरफ रामकुंड पवित्र स्थान है वहीं दूसरी तरफ हाजी फिरोजशाह की दरगाह बनी हुई है। वहीं इसी वार्ड से होकर महोबा के सिद्धपीठ बड़ी चंद्रिका और छोटी चंद्रिका मंदिर जाने का रास्ता है। मगर यहां विकास कार्यों को इन पांच सालों में कोई विशेष गति नहीं मिल पाई है।वार्ड जाने का मुख्य मार्ग ही गड्ढायुक्तइस वार्ड के 17 सौ मतदाताओं ने सावित्री रैकवार को अपने वार्ड का सभासद इसलिए बनाया था कि इस वार्ड में विकास कार्य होंगे। धार्मिक लिहाज से इस वार्ड का बड़ा महत्व है मगर विकास के मामले में ये बड़ा पिछड़ा हुआ है। वार्ड का मुख्य रास्ता ही गड्डायुक्त है।दोनों धार्मिक स्थलों पर गंदगी और जलभरावउखड़ा हुआ रास्ता का निर्माण भी सभासद नहीं करा पाई। वार्ड में जगह-जगह जलभराव और गंदगी से यहां लोग खासे परेशान है। वार्ड के हर रास्ते और गलियों पर कचड़ा पड़ा दिखाई देता है। बड़ी बात तो यह है कि हाजी फिरोजशाह दरगाह के पास भी गंदगी के ढेर और जलभराव की समस्या बनी हुई है। धार्मिक स्थलों के पास गंदे जानवर घूमते रहते हैं।पार्षद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपइस वार्ड के सभासद पर स्थानीय लोगों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास का लाभ सभासद द्वारा अपने करीबियों को दिलाया गया है जबकि वार्ड में पात्र गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया। वार्ड वासियों ने सभासद पर इस पांच वर्ष में सिर्फ नाम के काम करने का आरोप लगाया है। सभासद के प्रति लोगों की नाराजगी देखी जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.