ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

उज्ज्वल और आयुष्मान योजना की वर्तमान स्थिति पर पीएम बोलते क्यों नहीं: ललन सिंह

पार्टी का संकल्प है भाजपा हराओ देश बचाओ: उमेश सिंह कुशवाहा

पटना। जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ की उपस्थिति में पूर्व विधायक राजीव रंजन अपने सहयोगियों के साथ भाजपा छोड़ जदयू में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न मिलन समारोह में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी’’, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, विधायक प्रेम मुखिया, विधानपार्षद श्रीमती रीना यादव, पूर्व विधानपार्षद राजू यादव, राष्ट्रीय महासचिव ई0 सुनील कुमार, प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह, सचिव वासुदेव कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व विधायक राजीव रंजन इसके बाद मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर पूर्व विधायक राजीव रंजन एवं उनके सहयोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह इनकी घर वापसी है कुछ दिन के लिए भटक कर बड़का झूठा पार्टी में चले गए थे पर अपना घर अपना ही घर होता है भले ही उसमें कुछ दिक्कत हो। मुख्यमंत्री लगातार सभी वर्ग एवं जाति के लिए न्याय के साथ विकास कर रहे हैं। उनकी योजनाओं को बाद में केंद्र सरकार अपनाती है। हर घर बिजली, हर घर नल का जल, साईकिल और पोशाक योजना किसने शुरू की सभी जानते हैं।
मुख्यमंत्री ने 2015 में हर घर नल का जल योजना शुरू की, जिसे केंद्र ने 2019 में शुरू किया। नीतीश कुमार ने 2018 में प्रदेश के हर घर तक बिजली पहुंचा दी। प्रधानमंत्री बतावें कि उन्होंने कौन सी योजना शुरू की जो पूरी कर ली गयी है। हमारे मुख्यमंत्री ने 2010 में कहा था कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं करेंगे तो अगली बार वोट मांगने नहीं आयेंगे, आज प्रदेश में 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने 2014 चुनाव के समय प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने, सबके खाते में 15 लाख रूपये देने का जो वायदा किया था उसका कोई जवाब नहीं देते। जिस उज्ज्वल और आयुष्मान योजना की लगातार चर्चा करते हैं उसकी आज क्या स्थिति है, नहीं बताते। जो गैस 400 में मिलता था वो आज 1200 में मिलता है, गरीब गैस खरीदेगा कहाँ से? आयुष्मान योजना का लाभ यहाँ बैठे एक भी व्यक्ति को मिला क्या?
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व विधायक राजीव रंजन के पार्टी में पुनः वापसी करने पर तहे दिल से उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनके साथ आए तमाम लोगों के स्वाभिमान की रक्षा पार्टी में होगी और उन्हें पर्याप्त सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में आस्था रखते हुए हमारी पार्टी के पूर्व विधायक राजीव रंजन ने आज पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का जो निर्णय लिया है इससे पूरी पार्टी में प्रसन्नता है। आज पूरा देश और विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर एक आशा भरी नजरों से देख रहा है। हमारे नेता संपूर्ण विपक्ष को एक करने में लगे हैं और पार्टी का संकल्प है भाजपा हटाओ संविधान बचाओ, भाजपा हराओ देश बचाओ।
पूर्व विधायक के साथ भाजपा छोड़ सैकड़ों लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की, जिसमें विनय सिंह, सुश्री कंचन कुमारी, दिलीप कुमार ‘टिंकू’, वीरेंद्र कुमार, सोनू पाण्डेय, श्रीमती सरिता देवी एवं दीपक कुमार ‘मंटू’ आदि प्रमुख हैं। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि मैंने अपने सहयोगियों के साथ शराबबंदी मामले पर भाजपा के दोहरे चरित्र के कारण उस पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया है और अपने पुराने घर जदयू में वापस आने पर काफी प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.