दहेज़ एवं बाल विवाह उन्मूलन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक
शिवहर। ज़िलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में दहेज़ एवं बाल विवाह उन्मूलन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक की गई।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में सम्पूर्ण जिले में विभिन्न अवसर पर जैसे राष्ट्रीय बालिका दिवस-24 जनवरी 2023 एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-08 मार्च 2023 के अवसर पर जिला में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम बाल विवाह एवं दहेज़ का दुष्परिणाम, दंड के प्रावधान, जेंडर समानता पर आयोजित करने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को निदेशित किया गया। प्रचार प्रसार हेतु सरकारी भवनों, विद्यालयों में दीवार लेखन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
24 जनवरी 2023 को बालिका दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।विद्यालय स्तर पर चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
सभी प्रखंडो में,जिला समाहरणालय में,संबंधित होर्डिंग/फ्लैक्सी लगाने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी महिला विकास निगम को निदेश दिया गया।
26 जनवरी 2023 को सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत बाल-विवाह, दहेज़ उन्मूलन पर नाटक एवं डांस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के बच्चे-बच्चियों द्वारा कराने का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(आईसीडीएस) को दिया गया।
बालिका दिवस के अवसर पर शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर को निदेशित किया गया।
सभी मुखिया एवं प्रत्येक पंचायत से एक वार्ड सदस्य को एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन कराने हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया।पंचायत स्तर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी टास्क फ़ोर्स का गठन कर इसकी बैठक कराने का निदेश दिया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी(मुख्यालय), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(आईसीडीएस) एवं अन्य उपस्थित थे।