ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

स्वच्छता समिति कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई

मोतिहारी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं यथा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लंबित भुगतान की समीक्षा / सामुदायिक शौचालय निर्माण / प्रथम चरण 51 ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य प्रगति की समीक्षा / 110 ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य की समीक्षा / ओडीएफ प्लस गांव की समीक्षा / रिट्री फिटिंग की समीक्षा एवं अन्यान्य विषय पर विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गांव को सुंदर बनाए रखने के लिए तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत सोख्ता निर्माण ,शौक पीट निर्माण, हाउस टू हाउस कनेक्शन गुणवत्ता पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सामाजिक मजबूती एवं जलवायु को आकर्षित करने के लिए गार्जियंस ऑफ चंपारण एवं कैच दे रेन योजना अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले माननीय मुखिया एवं पीआरएस को सम्मानित किया जाए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए ,सिविल सर्जन ,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर निगम सिटी मैनेजर, कार्य पालक अभियंता पीएच ईडी, प्रबंधक जीविका, जिला समन्वयक, जिला एवं जल स्वच्छता समिति आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.