शोएब क़ुरैशी, जोनल सदस्य ने गया स्टेशन का किया निरीक्षण
पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव-सह-पूर्व मध्य रेलवे के जोनल सदस्य शोएब क़ुरैशी ने गया स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया। यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने के लिये दो फूट ओवर पुल का निर्माण कराया गया। जिससे यात्री आसानी से आगमन-प्रस्थान कर सकते है। आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर के लिए नए भवन का निर्माण कराया गया। जिससे यात्री सुविधा पूर्वक यात्रा टिकट कटा सकते है। पूछ-ताछ (सहयोग) काउन्टर का भी निर्माण कराया गया है। जिससे यात्रियों को ट्रेन की जानकारी आसानी से मिल जाती है। खान-पान की सुविधाओं का भी जायजा लिया गया और खाने-पीने की चीज़ों की भी जानकारी ली गयी जहां दाम सही पाया गया। इसके लिए डीडी यू रेल मंडल के प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय को हार्दिक बधाई दी। लेकिन गेट नम्बर 2 के उत्तरी छोड़ की तरफ पेशाब जमा होने के कारण पूरे वातावरण को दूषित कर रहा था। इसकी सफाई की शीघ्र आवश्यकता है। उन्होंने इसकी शीघ्र सफाई करवाने की मांग की।