ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कर्पूरी ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

पटना। आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। वहीं इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री शामिल हुए और वहां जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने कर्पूरी ग्राम थाने के नवनिर्मित भवन का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् उन्होंने थाना भवन का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गोखुल कर्पूरी-फुलेश्वरी महाविद्यालय जाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। वहीं इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सह सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक रणविजय साहू, विधायक राजेश कुमार, विधायक अजय कुमार, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यगण, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार, दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद, समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक श्री विनय तिवारी सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के निधन से हमलोगों को उस समय बहुत तकलीफ हुई थी। हमलोग उनके जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित करते हैं। वर्ष 1990 से सार्वजनिक तौर पर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन होने लगा। उसके साथ-साथ हमलोग उनके गांव भी आते हैं और यहां पर भी कार्यक्रम का आयोजन होता है। बीच में कोरोना की वजह से कार्यक्रम नहीं हो पाया था। उनके प्रति हमारे मन में आदर का भाव है और सिर्फ आदर का ही भाव नहीं है उनकी बात को हमलोग मानने वाले लोग हैं। जितने दिन जननायक कर्पूरी ठाकुर जी मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने बिहार के विकास के लिए कई काम किए। गरीब तबके के उत्थान के लिए भी उन्होंने कई काम किए। उनकी बात को ध्यान में रखते हुए हमलोग बिहार को विकास के रास्ते पर ले जा रहे हैं। अतिपिछड़ों के लिए भी हमलोगों ने कई काम किए हैं। इस बार भी हम सब जगह जाकर घूम रहे हैं और एक-एक चीज को देख रहे हैं। सब जगह लोगों की बात भी सुनते हैं और देखते हैं कि कहां क्या काम हुआ है। लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। हम जहां-जहां भी जा रहे हैं लोगों से मिलते हैं, सब लोग खुश दिखते हैं। पिछले साल भी यहां आए थे और आगे भी आते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.