ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती पर विचार गोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन

गया। रविवार के दिन मगध सांस्कृतिक चेतना परिषद गया जी के द्वारा हृदय सम्राट भारतीय संस्कृति के सजग प्रहरी एवं महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती पर विचार गोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन गया कॉलेज गया के मुंशी प्रेमचंद सभागार में आयोजित की गई। सभा में विभिन्न वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला और अपने अपने विचार रखें। सभा को संबोधित करते हुए गया के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ अभय सिंबा ने कहा कि शिवाजी महाराज हिंदुओं के एक सजग प्रहरी थे उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति को एक नया आयाम देने की कोशिश की, उन्होंने आगे कहा कि आज जिस तरह का सामाजिक परिदृश्य बन रहा है उसमें अगर धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र भी उठाना पड़े तो उठाने से बाज नहीं आए आएंगे। नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने सभा में उपस्थित आतिथियों तथा सभा में मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन कर वीर शिवाजी महाराज को एक बेहतरीन भारतीय प्रशासक बताया और कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति को बचाने का कार्य किया। आचार्य लव जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि वे एक सच्चे गुरु भक्त थे जिन्होंने गुरु के कहने पर शेरनी का दूध भी निकाल कर गुरु को समर्पित किया था। अखौरी निरंजन जी जो कि जेपी आंदोलन के नेता रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिवाजी महाराज हिंदुओं की रक्षा के लिए कटिबद्ध थे उसी प्रकार हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी हिंदुओं और देश की रक्षा के लिए कटिबद्ध है उसी का परिणाम है कि आज हमारा देश विश्व में आर्थिक क्षेत्र में पांचवें पायदान पर है। उसके बाद बारी-बारी से विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार मंच से साझा किए और अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें होली गीत को सुनकर दर्शक गदगद हो उठे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रामसरेख सिंह तथा डॉ रूपेश कुमार (सीनेट सदस्य, मगध विश्वविद्यालय बोधगया) ने किया। मौके पर ई० फेकन बैठा, मुकेश कुमार सिंहा, पंकज कुमार (अधिवक्ता), चुन्नू कुमार, दीप चंद गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.