लोगों के पास जब समय होता तब उपस्थित होकर एमडीए की दवा खिला रही हैं आशा कर्मी
– संध्या समीक्षा बैठक में प्रतिदिन उपलब्धि के साथ छूटे लोगों को दवा खिलाने का आशा कर्मियों को दिया जा रहा निर्देश
– महाशिवरात्रि के दौरान कई लोगों ने नहीं खाई दवाई, त्योहार के बाद उस क्षेत्र में दवा वितरण गतिविधि में लाई गई तेजी
– नेगेटिव न्यूज़ के कारण दवा खाने से किया इनकार, अधिकारीयों द्वारा समझाने पर लोगों ने खाई दवा
कटिहार। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आशा कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फ़ाइलेरिया से सुरक्षा के लिए डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है। लोगों के व्यस्त दिनचर्या के कारण आशा कर्मियों द्वारा उनके फुर्सत के समय की जानकारी लेकर उक्त समय में उन्हें दवा खिलाई जा रही है। इससे जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा एमडीए की दवा खाई जा रही है।
संध्या समीक्षा बैठक के बाद छूटे लोगों को दवा खिलाने का दिया जा रहा निर्देश :
कटिहार जिले में चार प्रखंड कटिहार ग्रामीण, समेली, डंडखोरा व आजमनगर के अतिरिक्त अन्य सभी प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम संबंधित गतिविधियों की प्रतिदिन संध्या समीक्षा बैठक का आयोजन कर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा जानकारी ली जाती है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में एमडीए कार्यक्रम के तहत दवा खाने वाले एवं छूटे लोगों की जानकारी ली जाती है। सोमवार को कोढ़ा प्रखंड में आयोजित संध्या बैठक की अध्यक्षता करते हुए एमओआईसी डॉ रौशन ने बताया कि छूटे हुए लोगों को फ़ाइलेरिया से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में फ़ाइलेरिया ग्रसित लोगों के जीवन की जानकारी दी जा रही है कि संबंधित लोगों को फ़ाइलेरिया ग्रसित होने से कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे सुरक्षित रहने के लिए लोगों को एमडीए कार्यक्रम में भाग लेकर दवा खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे कि दवा खाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अभियान के अंत तक सभी लोगों तक फ़ाइलेरिया सुरक्षा के लिए दवाइयां उपलब्ध हो जाएगी । कोढ़ा अस्पताल में आयोजित समीक्षा बैठक में बीसीएम सचिन मंडल, भीबीडीएस अमरनाथ सिंह, पीसीआई डीएमसी तपेश यादव, एसएमसी प्रबीन ठाकुर, केयर इंडिया बीसी ओमकार ठाकुर, सीफार डीसीएम अमन कुमार, बीसी कुमार अंशुमान सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि के दौरान एक टोला के लोगों ने नहीं खाई दवाई, त्योहार के बाद उस क्षेत्र में दवा वितरण गतिविधि में लाई गई तेजी :
केयर इंडिया के फ़ाइलेरिया बीसी ओमकार ठाकुर ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के दौरान लोगों को आवश्यक दवा का सेवन खाली पेट नहीं कराया जाता है। शनिवार-रविवार को कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत स्थित एक टोला के लोग महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण उपवास में थे। इस कारण उन्होंने दवा खाने से इनकार कर दिया। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त दो दिन नजदीक के क्षेत्रों में घर-घर दवा सेवन कार्यक्रम चलाया गया। जैसे ही महाशिवरात्रि खत्म हुई उक्त टोला में दवा सेवन गतिविधि में तेजी लाई गई। इससे उक्त क्षेत्र के सभी लोगों को एमडीए की दवा उपलब्ध हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे सभी क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाता है जहां लोग दवा खाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखकर वहां आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि कोई भी दवाई खाने से वंचित न रह सके।
नेगेटिव न्यूज़ के कारण दवा खाने से किया इनकार, अधिकारियों द्वारा समझाने पर लोगों ने खाई दवा :
कोढ़ा प्रखंड के भीबीडीएस अमरनाथ सिंह ने बताया कि प्रखंड के कुछ क्षेत्रों में लोगों को समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि सिवान जिले के किसी स्कूल में एमडीए की दवा खाने से कुछ बच्चों की तबियत बिगड़ गई थी। इसके कारण उन क्षेत्र के लोगों द्वारा दवा खाने से इनकार कर दिया गया था। ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर लोगों को विशेष रूप से जानकारी प्रदान की गयी । लोगों को बताया गया कि दवा खाने से किसी को कोई समस्या नहीं होती है। अगर किसी को दवा खाने से थोड़ी तबियत बिगड़ रही है तो इसका मतलब है कि उनके शरीर में फ़ाइलेरिया के कुछ अंश उपलब्ध हैं। दवाई खाने से ऐसा अंश नष्ट होता है। इस दौरान थोड़ी तबियत बिगड़ सकती है लेकिन कुछ समय पश्चात यह ठीक हो जाता है। विशेष दिक्कत होने पर उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजने का निर्देश दिया गया है।