ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

फाइलेरिया नेटवर्क मेंबर मिटा रहे भ्रम, फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए कर रहे प्रेरित

मुजफ्फरपुर। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए गए आइडीए राउंड में कुछ दिन ही शेष हैं। दवा की खुराक खिलाने में एक तरफ आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य कर्मी लगे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे फाइलेरिया मरीजों का नेटवर्क भी है जो समुदायों के बीच जाकर फाइलेरिया पर फैले भ्रम के बारे में बात कर दवा खाने के लिए प्रेरित भी कर रहे है। इनकी इसी मेहनत का नतीजा है कि मुशहरी प्रखंड का पासवान टोला जहां महादेव फाइलेरिया सपोर्ट की नेटवर्क मेंबर नीतू देवी की बदौलत पूरे टोले ने फाइलेरिया रोधी दवाओं की खुराक ली। मुशहरी के द्वारका नगर की नेटवर्क मेंबर प्रमिला देवी ने एक ऐसे परिवार को दवा खिलाई जिनके घर में फाइलेरिया मरीज होने के बावजूद आज तक फाइलेरिया रोधी दवा नहीं ली थी। मीनापुर के कोयली गांव के नेटवर्क मेंबर रमानंदन प्रसाद व वहां के मुखिया ने खुद अपने प्रयास से करीब 30 से अधिक लोगों को दवा खिलाई। वहीं मुशहरी प्रखंड में फाइलेरिया सपोर्ट की नेटवर्क मेंबर नीतू देवी कहती हैं, मैं जब भी लोगों को समझाने जाती हूं तो सबसे पहले अपनी परेशानी के बारे में बात करती हूं, दिखाती हूं। लोगों से कहती हूं कि मेरा यह हाल दवा नहीं खाने के कारण ही है। ऐसी ही कुछ बातें मीनापुर प्रखंड के कोयली गांव के रमानंदन प्रसाद भी कहते हैं। वह कहते हैं इससे लोगों को समझाने में आसानी होती है वहीं इसका असर भी होता है कि सामने वाला व्यक्ति आसानी से दवा का सेवन कर लेता है। वहीं जिले में आइडीए राउंड के 11 दिन हो चुके हैं। अब तक जिले में कुल 57 प्रतिशत लोगों ने दवा का सेवन किया है। पारू और मुशहरी में सबसे ज्यादा लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया है। इस अभियान के क्रम में कुल एक हजार नौ सौ 37 नए हाथीपांव तथा 825 नए हाइड्रोसील के मरीज खोजे गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.