एड्स नियंत्रण समिति द्वारा क्विज प्रतियोगिता और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मोतिहारी। अभियंत्रण महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के साथ रेड रिबन क्लब और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा क्विज प्रतियोगिता और उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अभय कुमार झा ( प्राचार्य मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय) , और डा मो तबरेज (प्रोग्राम ऑफिसर) ने डॉक्टर श्रवण कुमार सिंह और राहुल कुमार सिंह ( बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति), को बुके दे कर किया। कार्यक्रम में अबूल कलम आज ( लेक्चरर, गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, मोतिहारी) अशोक कुमार और रंजीत श्रीवास्तव (लैब टेक्नीशियन) दीपक प्रज्वलित कर किया। डॉक्टर तबरेज (एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर) , रौशन कुमार (एनएसएस स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर ), सुनील,अभिषेक, विवेकानंद,निरंजन, राजीव, नेहा , साक्षी, प्रियरंजन , दीपक , नवनिता, विवेक , विश्वजीत , रवि, दीपु , रितेश , गौतम , जैद , अंशिका , रिद्धि, आकांक्षा, अभिजीत, सोनू ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स का कारण , लक्षण, निवारण के बारे में बताया गया। प्राचार्य अभय झा ने रक्त देकर रक्तदान कार्यक्रम का शुरुआत किया और उन से उत्साहित होकर बच्चों ने भी अपना रक्तदान किया।