ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

टीबी जागरूकता रैली को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-एनएम सभागार में एक सभा में बदल गयी

कटिहार। सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ पांडे ने जिला स्वास्थ समिति यक्ष्मा एवं वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स कटिहार के द्वारा आयोजित टीबी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर डॉक्टर जयप्रकाश सिंह,डॉक्टर अशरफ रिजवी सहित वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के सभी कर्मी के साथ-साथ एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु एएनएम उपस्थित रहे। टीबी जागरूकता रैली सदर अस्पताल शहिद चौक बिनोदपुर कालीबाडी़ होते हुए एनएम सभागार में एक सभा में बदल गई। डॉक्टर अशरफ रिजवी ने सभा को संबोधित करते हुई कहा कि 24 मार्च को वर्ल्‍ड टीबी डे मनाया जाता है।टीबी की बीमारी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है।इसे क्षयरोग भी कहा जाता है।भारत में हर साल टीबी के लाखों मरीज सामने आते हैं। टीबी एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन लाइलाज नहीं है। समय रहते इस बीमारी का इलाज करवा लिया जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।हर साल टीबी की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 24 मार्च को विश्‍व क्षय दिवस मनाया जाता है। विश्‍व तपेदिक दिवस भी कहा जाता है।2 सप्ताह से अधिक की खांसी बलगम के साथ खून आना वजन कम होना, कपकापी के साथ बुखार लगना यह सब टीवी का लक्षण है। यह सब लक्षण पाए जाने पर मरीज को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में या अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के कमलेश कुमार साहू ने कहा कि कटिहार कटिहार जिले में मार्च 2022 से अभी तक कुल 5604 रोगियों को चिन्हित किया गया है। जिसमें से 2516 रोगी अपना दवा खाकर पूरी तरह से कंप्लीट हो गए हैं। और 177 रोगियों का मृत्यु हो गया तथा 158 रोगियों ने दवा खाने से मना कर दिया। इस दौरान 35 एमडीआर के भी मरीज चिन्हित किए गए हैं।सभी निजी चिकित्सकों के यहां भी टीवी की दवा मुफ्त दी जा रही है। कोई भी परेशानी या टीवी का लक्षण हो तो आप अपने निजी चिकित्सक के यहां भी टीवी का इलाज करवा सकते हैं। उनके यहां भी इलाज करवाने पर 500 प्रति माह पोषण के लिए दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मौजूद एचआईवी के डीपीएम सौनीक ने भी 3 मरीजों को निश्चय मित्र योजना के तहत गोद लेकर उनको पोषण योजना का लाभ दिया गया।
डॉक्टर अशरफ रिज़वी, कमलेश कुमार साहु, अर्जून कुमार, रजनी कुमारी, एमडी शब्बीर आलम, नीरज कुमार सिंह, दीपक सिन्हा, मनीष कुमार, योगेंद्र प्रसाद पाल, संजय कुमार, प्रकाश चंद्र चौधरी, चंदा रानी, सचिन कुमार, मनोज कुमार
मंडल कारा में यक्ष्मा दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम में विपिन कुमार जेल अधीक्षक, मोहम्मद सरवर इमाम खां, उपाधीक्षक संजय कुमार, उपाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार, डॉ विनीता कुमारी, दीपक कुमार ड्रेसर रोशन कुमार कंपाउंडर, विनय कुमार, कंपाउंडर डॉक्टर, अशरफ रिजवी, कमलेश कुमार साहू, संजय कुमार, योगेंद्र प्रसाद पाल सहित सभी यक्ष्मा कर्मी ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.