ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या के सौजन्य से छह जरूरतमंद लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन

पटना। सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या के सौजन्य से छह जरूरतमंद लोगों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया।
रोटेरियन डॉ सुधांशु बंका के पाटिलपुत्रा स्थित क्लिीनीक में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में रोटेरियन डॉ सुधांशु बंका के द्वारा छह मरीजों का मोतियाबिंद का जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन समाजसेविका और रोटेरियन डा. नम्रता आनंद ने किया। डा. नम्रता आनंद ने इस नेक पहल के लिये डॉ सुधांशु बंका,रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या की अध्यक्ष मोनी त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष अर्चना जैन का शुक्रिया अदा किया है। इस अवसर पर रोटेरियन डा. नम्रता आनंद ने बताया कि रोटरी चाणक्या के सौजन्य से वर्ष भर विभिन्न प्रकार की सामाजिक और परोपकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं। इनमें नि:शुल्क मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, कपड़े एवं बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता देना प्रमुख हैं।रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या समय-समय पर सामाजिक हित के इन कार्यों में अपनी भागीदारी करता रहता है और आगे भी मानव सेवा के इन कार्यों में अग्रणी रहेगा। रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या की अध्यक्ष मोनी त्रिपाठी ने कहा कि रोटरी चाणक्या समय-समय पर नेत्र जांच शिविर लगाता रहा है। उन्होंने कहा कि रोटरी चाणक्या के सारे सदस्य लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। जिस मरीज को चश्मे की जरूरत है या दवाइयों की जरूरत है, उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराई गई, परीक्षण के बाद उन्हें चश्मा दिया गया। रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जैन ने बताया कि रोटरी चाणक्या के सभी सदस्यों के अंदर मानवता भरी है जिस कारण वे सभी की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हर सामर्थ्‍यवान लेगों को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है। रोटेरियन डॉ सुधांशु बंका ने बताया कि रोटरी चाणक्या निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है। इसके सभी सदस्य अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा करते हैं। रोटरी चाणक्य के सौजन्य से समय-समय पर जरूरतमंदों, वृद्धों, अनाथालय के अनाथ बच्चों, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों, कैंसर पीड़ितों को, दिव्यांगों की सेवा की जाती रही है। गौरतलब है कि डॉ सुधांशु बंका पटना के एक प्रसिद्ध नेत्र सर्जन हैं। वह मोतियाबिंद, कॉर्निया और सर्जरी के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं और उन्हें 16000 से अधिक सर्जरी करने का अनुभव है। उन्हें निजी प्रैक्टिस में कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाले बिहार के पहले नेत्र सर्जन होने का श्रेय भी दिया जाता है।इस अवसर पर राखी, वीणा, विकास कन्डोई समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.