नालंदा के लाल डॉ. चंद्रमणि प्रसाद सिंह को मिला 2023 का चाणक्य अवॉर्ड
बिहारशरीफ, नई सोच एक्सप्रेस। नालंदा के लाल डॉ. चंद्रमणि प्रसाद सिंह को 25 मार्च को अंबाला कैंट में चाणक्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार मिलने पर उनके बचपन के मित्र तथा वर्तमान हाई स्कूल बियाबानी, साठोपुर के शिक्षक अजय कुमार ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विश्व के प्राचीन शिक्षा केंद्र नालंदा विश्वविद्यालय के निकट के गांव से निकले युवा को ग्लोबल युथ आईकॉन अवॉर्ड 2022′ का भी सम्मान मिल चुका हैं। नालंदा खंडहर के पास उमराव विगहा के सरयुग सिंह के तृतीय सुपुत्र डॉ. चंद्रमणि प्रसाद को ‘गलोवल युथ आईकॉन अवार्ड 2022’ का सम्मान मिला है। इनका प्रारम्भिक शिक्षा गांव मे ही हुआ था।माध्यमिक शिक्षा इन्हे जिले के प्रसिद्ध विद्यालय ‘आदर्श उच्च विद्यालय से मिली।नालंदा महाविद्यालय से 12वी करने के बाद इनका चयन भारतीय वायु सेना के लिए हुआ।17 साल की उत्कृष्ट सेवा तथा कई सेना मेडल प्राप्त कर इन्होने 2005 तक राष्ट्रीय सेवा मे योगदान दिया।फिर नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन का हिस्सा बने और ग्रामीण स्तर के 70 से ज्यादा इनोवेशन को डिस्कवरी चैनल और अन्य राष्ट्रीय चैनलों के जरिए प्रचार-प्रसार तथा व्यवसायिक प्रबंधन से जुडे रहे। कार्पोरेट्स सेक्टर मे भी 2 साल अन्यतम सेवा दिया तथा शिक्षण, तकनीक, प्रशिक्षण व शोध से जुडकर युवा स्वालंबन मे अपना योगदान देते रहे। पिछले 14 वर्षों से आयकर की सेवा मे रहते हुए इन्होंने पी एच डी पूरी की तथा आयकर को लेकर स्कुल- कॉलेज से जुड़कर युवा स्वालंबन पर कार्य करते रहे।आज ये आयकर के एक वरिष्ठ पदाधिकारी हैं। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने इनके नॉमिनेशन को सराहा तथा ग्लोवल युथ आईकॉन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया।