नगर निगम : बड़े, मंझौले एवं छोटे नालों की पूर्ण सफाई बरसात पूर्व कराने का हुआ निर्णय
बिहारशरीफ। बिहारशरीफ नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर अनीता देवी की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार भवन में की गयी।
बैठक में उप महापौर आईशा शाहीन ,नगर आयुक्त तरनजोत सिंह, सशक्त स्थायी समिति सदस्यगण पार्षदगण / उप नगर आयुक्त सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा, नगर प्रबंधक विनय रंजन एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। उक्त बैठक में सशक्त स्थायी समिति में कई निर्णय लिए गए।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श के उपरांत वर्तमान साफ-सफाई व्यवस्था को और सशक्त करने का निर्णय लिया गया। पुराने कचरा के निस्तारण हेतु ड्रोन सर्वे कराकर कचरे की मात्रा का आकलन करते हुए ससमय निविदा किये जाने का निर्णय लिया गया। बरसात पूर्व बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के बड़े, मंझौले एवं छोटे नालों की पूर्ण सफाई रोस्टर के अनुसार कराये जाने का निर्णय लिया गया। नाला सफाई में आवश्यकतानुसार संसाधन किराये पर रखने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
नगर निगम के सफाई कर्मी का क्वाटर जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, उसे तोड़कर बहुमंजिला आवास निर्माण कराये जाने के प्रस्ताव को बोर्ड में रखने का निर्णय लिया गया। जो दैनिक सफाई कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करते हैं तथा माह में कम से कम 22 दिन अपने कार्य पर उपस्थित रहते है, उन्हें प्रोत्साहन के रूप में अग संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित दैनिक पारिश्रमिक दर के अतिरिक्त 15/- रुपया प्रतिदिन की दर से पारिश्रमिक दर बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया। ग्रीष्म काल के मद्देनजर स्टैण्ड पोस्ट में खराब हुए बोरिंग के स्थान पर आवश्यकतानुसार नया बोरिंग निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।