शिविर का निरीक्षण महापौर ने किया।
कटिहार। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कटिहार में चिन्हित 0 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता सह मूल्यांकन एवं यूडीआईडी कार्ड वितरण हेतु आयोजित दो दिवसीय शिविर का निरीक्षण आज कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा किया।
महापौर के हाथों दिव्यांग बच्चों को UDID कार्ड प्रदान किया गया! दो दिवसीय शिविर में लगभग 250 दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड निर्माण हुआ है। महापौर के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए जा रहे दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तथा सर्व शिक्षा अभियान द्वारा चलाए जा रहे समावेशी शिक्षा अंतर्गत कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली गई। महापौर के द्वारा दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया! उनके द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांग जन लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर डॉ विपिन कुमार-ईएनटी रोग विशेषज्ञ, डॉ अमरेंद्र कुमार-हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ एस पी विंकर-जनरल फिजीशियन एवं डॉ श्वेता-नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम के द्वारा दिव्यांग बच्चों का जांच किया गया। शिविर में जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक बी०ई०पी० कटिहार के जय प्रकाश शर्मा, कुमारी अंशु हेल्थ मैनेजर, बुनियाद केंद्र की बुनियाद प्रबंधक उषा कुमारी, समावेशी शिक्षा कर्मी, ऑपरेटर आदि की अहम भूमिका रही।