कलश यात्रा के साथ सैदपुरा में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
खगौल। शिव मंदिर सैदपुरा के प्रांगण में सात दिनों तक चलने वाले श्रीभागवत कथा का रविवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। रविवार को पूर्व विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्वालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। ये कलश यात्रा शिव मंदिर आनन्दपुरी के प्रांगण से कलश में जल भरकर पैदल नगर भ्रमण करते हुए शिव मंदिर सैदपुरा परिसर में आकर संपन्न हुई। इस बीच नगर भ्रमण के दौरान माथे पर कलश लिए माता के जयकारे के साथ श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे नजर आए। कथा वाचक सत्येन्द्र महर्षि ने बताया कि कलश स्थल पर पहुंचने के साथ पूरे विधी विधान से कथावाचन का शुभारंभ हो गया। संध्या में उनके एवं भजन गायक दास श्यामाकांत के द्वारा भजन संध्या किया जाएगा।
वहीं सत्येन्द्र महर्षि द्वारा विधी विधान से कथावाचन की सारी पूजा संबंधी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कलश यात्रा में अमन कुमार उर्फ बिट्टू जी, जितेंद्र वत्स, डॉ बीरेन्द्र कुमार, मनीष चन्द्रा, प्रकाश कुमार,सोनू कुमार, संजय कुमार,संजीत गृप्ता, कुणाल कुमार,पवन कुमार, चिकू,वार्ड पार्षद इन्दु देवी, सुनिता चन्द्रा, मुन्नी देवी,मधु देवी शामिल थे।