बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज समर कैम्प में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया
पटना। बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (प्राथमिक शाखा) गुलजारबाग पटना में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का आयोजन किया गया। समर कैम्प में पढ़ने वाले बच्चों को तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवी सुश्री नीलोफर अफरोज ने बताया कि बच्चों को श्रम से रोकने और उनके बचपन को संवारने के मकसद से हर साल 12 जून को वैश्विक स्तर पर बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता हैं। बच्चों के प्रति सद्भाव पैदा करने के लिए इस दिवस पर कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवी श्री मो० मोकर्रम आसिफ ने बताया कि गरीबी सबसे बड़ा कारण है बाल श्रम का। गरीबी के कारण बच्चे शिक्षा का विकल्प छोड़कर मजबूरी वश मजदूरी करना चुनते हैं। इसके अलावा कई सारे बच्चों को संगठित अपराध रैकेट द्वारा भी बाल श्रम के लिए मजबूर किया जाता है। इस दिन को विश्व स्तर पर मनाए जाने का उद्देश्य इन्हीं चीज़ों के ऊपर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है जिससे बच्चों को बाल श्रम से रोका जा सके। बी०एन०आर० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु श्रीमती काजल कुमारी ने अपने संबोधन में बताया कि बाल और किशोर श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 एक कानून है जिसे भारत की संसद और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा 23 दिसंबर 1986 अधिनियमित किया गया है। इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आदि मौजूद रहे।