स्वास्थ्य शिविर में फाइलेरिया बीमारी का होम्योपैथिक दवा पर चर्चा : डॉ लक्ष्मी नारायण
फतुहा। मां तारा उत्सव पैलेस गोविंदपुर फतुहा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा, संचालन अनामिका पांडे मुख्य अतिथि सुप्रसिद्व होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल, रश्मि पटेल।
मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने कहा कि इस रोग से ग्रसित रोगी अधिक सर्दी, अधिक गर्मी कतई बर्दाश्त नहीं करते। अधिक देर तक ,कठिन परिश्रम करने के बाद ठंडा पानी पीने पर सर्दी गर्मी का प्रभाव शरीर पर मालूम पड़ने लगता है ,शरीर में ऐंठन के साथ पूरे शरीर या किसी विशेष में दर्द होने लगता है ।दर्द कहीं कहीं ऐसा हो जाता ,रोगी रोने लगता है। दर्द कभी-कभी असहनीय हो जाता है। इसका दर्द किसी किसी को असहनीय हो जाता है, किसी को प्रति सप्ताह या प्रति 2 सप्ताह पर किसी को एक या दो दिन छोड़ कर फीवर आ सकता है। फाइलेरिया के रोगी अक्सर पेट रोग से पीड़ित रहता है, उसकी पाचन क्रिया सुचारू रूप से संपन्न नहीं होती , कभी-कभी दस्त, कभी पेट में दर्द।
लक्षण के अनुसार दवा
(1)रोगी को तीव्र ज्वर, बेचैनी ,उल्टी, शरीर में दर्द, सूजन वाले स्थान पर दर्द होना, अधिक ठंड लगने से उत्पन्न रोग होने पर:- एकोनाइट नेपलस 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।(2) तीव्र ऐंठन के साथ दर्द , यह किसी अवस्था में रोग का नया आक्रमण होने पर:- नेट्रम म्यूर 30/200 एक बूंद सुबह शाम सेवन करना चाहिए।(3) ठंड मौसम के कारण इस रोग होने पर यह अत्यंत उपयोगी है:- नेट्रम सल्फ 30/200/1000/से सीएम तक प्रयोग किया जाता है।(4) हाइड्रोकोटाईल क्यूं 10/15 बूंद तीन बार रोज लेना है। इस दवा से सूजन में काफी कमी आता है तथा आक्रांत स्थान में खुजली एवं चकता भी नष्ट हो जाता है।(5) मायरिस्टिका सेब्रीफेरा क्यूं सेवन करने से फाइलेरिया से श्राव होने लगता है
तथा सूजन नष्ट होकर आराम मिलता है, पैर भी हल्का होता है। रोग की शुरुआत में अगर इस दवा को 10/15 बूंद तीन बार कुछ महीनों तक सेवन की जाए तो इस रोग से सदा के लिए मुक्ति मिल जाती है।(6) साइलेसिया 200/1000/सीएम तक। इस दवा की प्रयोग कब किया जाता है
जब रोग का आक्रमण अमस्या पूर्णमासी के दिन होता है। जब कोई दवा से राहत न मिलने पर सिफीलिनम सीएम महीना एक खुराक लेना चाहिए। कोई भी दवा चिकित्सक के सलाह से ही इस्तेमाल करें।इस अवसर पर अनीता पाटनी, अंकुश कुमार,आशीष कुमार, अमीषा पटेल, अमीषा कुमारी, सीमा कुमारी ,पूजा कुमारी, रेखा शर्मा ,टीपू सिंह, जितेंद्र मिस्त्री, सत्येंद्र पासवान , अनामिका पटेल आदि मौजूद थे।