ब्रेकिंग
‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला एक समुदाय के लोग खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं… संभल बवाल पर बरसे योगी के मंत्री मायावती का बड़ा ऐलान- EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव हिना खान ने शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर उठाए सवाल! करण वीर मेहरा को दे डाली ये सलाह पर्थ के ‘पठान’ बने यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा इंडिया, अब ना कोई शक, ना सवाल! महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानें आज का ताजा भाव कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता सोमवार के व्रत में इन 5 नियमों का रखें खास ध्यान, महादेव की बनी रहेगी कृपा! क्या मोसाद के टारगेट पर आ गया हिजबुल्लाह का नया चीफ? इजराइल के हमले से मची तबाही चेहरा ही नहीं हाथ-पैर भी रहेंगे मुलायम, घर पर बना ये मॉश्चराइजर स्किन को देगा पोषण

जहानाबाद के वाणावर के तलहटी में चल चित्र चेतन सेवा फाउंडेशन की ओर से लगाया गया वृक्ष

जहानाबाद। -जिले के प्रसिद्ध बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी वाणावर के तलहटी में चल चित्र चेतन सेवा फाउंडेशन की ओर से 51 छायादार तथा फलदार वृक्ष लगाया गया है। चल चित्र चेतन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी में 51 छायादार तथा फलदार वृक्ष लगाया गया है। बाबा के नगरी ख़ासकर सावन माह में भक्तों की काफी भीड़ रहती है। भक्तों को छायादार वृक्ष के नीचे आराम करने में सुखद अनुभव प्राप्त होगा। वही उन्होंने बताया कि फलदार वृक्ष में आम, जामुन,बेल जैसे वृक्ष लगाया गया है। वही उन्होंने बताया कि प्रर्यावरण के दृष्टिकोण से वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाये। वही उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा वृक्ष की कटाई से प्रर्यावरण भी दूषित होने के फलस्वरूप मौसम भी धोखा दे रहा है। ग्लोबल वार्मिंग से ग्लेशियर धड़ल्ले से पिघल रही है। वही उन्होंने आम आवाम को आवाहन करते हुए कहा कि जो लोग अपने निजी या वैसे जगह जहां वृक्ष लगाया जा सकता है हमें जानकारी दे उन्हें फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाने में पुरी सहयोग मेरी फाउ॑डेशन के माध्यम से कराया जाएगा, तथा सिंचाई तथा देख रेख करने की ब्यवस्था कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में चर्चित चेतन फाउंडेशन के कार्यकर्ता में राजीव पाठक, अतुल, चंदन कुमार, वरुण कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.