ब्रेकिंग
कोलकाता रेप केस: क्या आरोपी को बेल दे दें? कोर्ट में CBI के वकील के नदारद रहने पर जज हुईं नाराज हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 47 सड़कों पर यातायात ठप पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 20 लोग दबे, एक की मौत… SDRF-NDRF मौके पर थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी लिस्ट आते ही कांग्रेस में बगावत, राजेंद्र जून, कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी को कहा अलविदा भगवान शिव पर दिया गलत बयान, संतों में आक्रोश… अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी हरियाणा: बेटों को MLA बनाने की ख्वाहिश…हुड्डा-सुरजेवाला के दांव पर सोनिया ने लगाया ‘ब्रेक’ 4 परिवार, 45 लाख वोटर्स… जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का यह फॉर्मूला क्या है? विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से क्या बृजभूषण सिंह को मिल पाएगी सियासी संजीवनी?

पटना में राजश्री को देख किसने कहा- अंगना में आइल बहार भौजी…. फिर तेजस्‍वी को भी ये बोलना पड़ा

पटना। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और राजश्री यादव (Tejashwi and Rajshree) को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। बुधवार को ट्रांसजेंडर, पंडित सब बधाई देने पहुंचे। इन सबके बीच भोजपुरी गायक छोटू छलिया (Bhojpuri Singer Chhotu Chhalia) का एक वीडियो भी वायरल हाे रहा है। इसमें तेजस्‍वी के साथ खड़ी राजश्री को वे नदिया के पार फिल्‍म का चर्चित गाना, अंगना में आइल बहार भौजी सुनाकर उनका अभिनंदन करते दिख रहे हैं। तेजस्‍वी यादव इसके बाद बहुत बढिया कह‍कर भोजपुरी गायक की सराहना करते हैं।

राबड़ी आवास पहुंचे भोजपुरी के चर्चित गायक

भोजपुरी के चर्चित गायक का यह वीडियो राबड़ी देवी के आवास का दिख रहा है। फेसबुक पर कई यूजरों ने इसे शेयर किया है। कुल 20 सेकेंड के इस वीडियो में  छोटू छलिया तेजस्‍वी और राजश्री के सामने खड़े होकर गा रहे हैं… घरवा में रहे भाभी तोहरे जरूरत, सांची कहीं तोहे आवन से हमरी अंगना में आइल बहार भौजी। वहीं तेजस्‍वी व राजश्री मुस्‍कुराते दिख रहे हैं। बता दें कि नदिया के पार (Nadia ke Paar) फिल्‍म 1982 में आई थी। लेकिन करीब चार दशकों बाद भी भोजपुरी भाषा का यह गीत आज भी लोकप्रिय है। इसे हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता सचिन व अन्‍य कलाकारों पर फिल्‍माया गया था। आज भी बिहार में होने वाली शादियों में यह गाना जरूर बजता है। ऐसे में छोटू छलिया ने इसी गीत से अपनी राजश्री भौजी का स्‍वागत किया।

गौरतलब है कि तेजस्‍वी की शादी रचेल से नौ दिसंबर को दिल्‍ली में हुई थी। लालू प्रसाद ने बहू का नाम रचेल से राजश्री रखा। यह जानकारी खुद तेजस्‍वी यादव ने मीडिया को दी थी। यह भी बताया था कि शादी में भले दूसरे लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया लेकिन बहूभोज में सभी को न्‍योता दिया जाएगा। बहरहाल राबड़ी देवी के आवास में नवदंपती को शुभकामनाएं देने वालों का तांता सुबह से शाम तक लगा रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.