रामगढ़: गोला में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
गोला(रामगढ़)। जिला के गोला क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली । आज लगभग एक सप्ताह से तापमान लगभग 42 डिग्री रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन आज हुई मुसलाधार बारिश की वजह से लोगों ने राहत की साँस ली। आज मुसलाधार बारिश के साथ हीं जबरदस्त तरीक़े से बादल गरजे और वज्रपात भी हुई । इसी बीच बादल गरजने और बज्रपात की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया जानकारी के अनुसार राजेश घाँसी(32 वर्ष) , पिता- लालकिशोर घाँसी , ग्राम- ओरदाना (पेटरवार) निवासी अपनी बहन के घर बनियापोखर(गोला) मंडा पर्व देखने आया हुआ था । आज हुए बारिश से बचने के लिए वो एक पेड़ के नीचे खड़ा था तभी बज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई , तथा एक व्यक्ति छन्नू घाँसी(35 वर्ष) घायल हो गया जिसकी प्राथमिक ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला में की गई ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है । मृतक की शादी दस वर्ष पहले हुई थी तथा वो अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया । घटना के उपरांत मृतक और घायल के प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुखिया पति रमेश चंद्र पोद्दार, कमाल शहजादा, जनार्दन पाठक, पंसस पति संतोष सोनी सहित अनेकों लोग सक्रिय रहें ।