गरीब और असहाय लोगों के बीच भीषण ठंड में मुखिया ने कम्बल का वितरण किया
जहानाबाद। ज़िला के सदर प्रखंड अंतर्गत जामुक पंचायत के उत्कर्मित उच्च विद्यालय धुरिया के प्रांगण में पूर्व प्रमुख सह मुखिया फुलेश्वर रजक के नेतृत्व में 300 लोगों के बीच कम्बलों का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सुदय यादव भी उपस्थित हुए।
इस मौके पर समाजसेवी शिवनारायण कुशवाहा ने कहा कि जामुक पंचायत में न स्वास्थ्य उपकेंद्र है और न ही अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र है। इस सम्बंध में पहले भी सरकार से मांग किया गया है। इस ओर पुन: बिहार सरकार से मांग करता हूं कि अविलम्ब यहाँ स्वास्थ्य उपकेंद्र या अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था उपलब्ध कराये। इस मौके पर विमल पांडे, लालमणि कुमार, कैलाश पासवान, मुकेश कुमार, पिंकी देवी, राकेश कुमार, दीना पासवान, धनंजय कुमार, गीता देवी, सूर्यदेव यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।