दीदीजी फाउंडेशन बनारस ने सिलाई केन्द्र में की मदद
बनारस। दीदीजी फाउंडेशन बनारस की अध्यक्ष सुकेशी शंकर सिन्हा ने सिलाई केन्द्र में सिलाई से जुड़ी सामग्री देकर मदद की है।
बनारस की रहने वाली रश्मि श्रीवास्तव सिलाई केन्द्र चला रही है। इसके जरिये वह कई महिलाओ को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है।सुकेशी शंकर सिन्हा ने रश्मि श्रीवास्तव के सिलाई केन्द्र में सुई-धागा, कपड़ा और सिलाई से जुड़ी अन्य सामान देकर उनकी मदद की है। उनके इस काम में कृति जी, मोना सिंह और अंजना सिंह ने भी सहयोग किया है।
सुकेशी शंकर सिन्हा ने बताया कि सिलाई कढ़ाई एक ऐसी कला है जिसे महिलाएं इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर घर पर रह कर अपने जीवन यापन के लिए स्व रोजगार करने के उद्देश्य से सिलाई कढ़ाई कर सकती है।
इस बीच दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि आने वाले समय में इस प्रशिक्षण केंद्र का लाभ यहां की महिलाओं को मिलेगा और वह आर्थिक रूप से समृद्ध होंगी। इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से महिलाओं को स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।
प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलायें घर बैठकर सिलाई कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकती हैं।