न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक
कटिहार। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में तथा एडीजे सह सचिव डीएलएसए अनिल कुमार राम की उपस्थिति मे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ न्यायलय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारी को अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देश दिया गया l इस आलोक में अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा की दिनांक 02 फरबरी को आयोजित प्री सिटींग में अधिक से अधिक वादों को निष्पादन हेतु तैयार करे ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके।
वही आयोजित बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।
डीएलएसए अध्यक्ष श्री त्रिपाठी के द्वारा पक्षकारो से अपील की गई कि शमनीय प्रक्रति के लंबित वादों एवं प्री-लिटिगेशन वादो को आगामी 11.02.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह प्रस्ताव के साथ अपने वाद को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निष्पादन कराये तथा लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठए ।
आयोजित बैठक में प्रधान न्यायाधीश श्री बी के मिश्र, अपर प्रधान न्यायाधीश शाहब कौशर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार, अभिनाश शर्मा, आनंद कुमार श्रीवास्तव, अफजल आलम, राजेन्द्र कुमार सिन्हा, सत्यानायारान लाल सहन्जी, राजीव रंजन रमण, समरेन्द्र गाँधी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत प्रसाद, एसीजेएम, एसडीजेएम, रेलवे मजिस्ट्रेट राम मनोहर चौधरी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।