ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

केंद्रीय विद्यालय कटिहार में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

कटिहार। प्रधानमंत्री के मंत्रों पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय कटिहार में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में कटिहार जिला के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।कटिहार जिला के जिन विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया उनका नाम है नवोदय विद्यालय कटिहार, केंद्रीय विद्यालय कटिहार, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, जयमाला शिक्षण संस्थान, कर्नल एकेडमी महेश्वरी अकैडमी चिल्ड्रेंस हैप्पी होम आदि। कुल मिलाकर 18 विद्यालयों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कुल मिलाकर 100 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनके साथ विभिन्न विद्यालय के संरक्षक शिक्षक भी आए थे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में नवोदय विद्यालय के स्नातक शिक्षिका माननीय रुकमणी देवी ,कन्या उच्च विद्यालय कोढा के स्नातक शिक्षक संजय कुमार और सोनौली प्लस टू प्रोजेक्ट विद्यालय के कला शिक्षक सादा शिव निर्णायक मंडल में मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में प्रणब कुमार, साक्षी सिंह,लक्ष्मी कुमारी, प्रियांशु गुप्ता,जसमीन झा का चयन हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित एग्जाम वेरियर पुस्तक बच्चों को प्रदान की गई। साथ ही पांच विजेताओं के बीच स्वतंत्रता सेनानियों के जीवनी पर आधारित पुस्तक वितरित की गई। विद्यालय की ओर से विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता सामग्री यथा कलर आर्ट पेपर आदि मुहैया कराया गया। जो 5 बच्चे उत्कृष्ट घोषित किए गए उनको मैन्युअल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और बाकी सभी बच्चों को डिजिटल प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय कटिहार के प्राचार्य डॉ आनंद प्रकाश उपस्थित थे और इन्होंने फीता काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में केंद्रीय विद्यालय कटिहार के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा इन शिक्षकों में के डी भगत, एसएन सिंह, बी एल यादव, किशोर कुमार, संजू कुमारी, राजीव रंजन,बी पी सिंह, विद्यालय के कला शिक्षक कुणाल मित्रा, राजन प्रसाद गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद थे। साथ ही विद्यालय में पराक्रम दिवस समारोह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर आयोजित की गई।इसका आरम्भ दीप प्रज्वलन एवं नेता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से किया गया ।इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक और मंत्रणा पर आधारित कला प्रतियोगिता में भाग लेने बच्चे भी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.