अवैध खनन रोकने तथा गड़बड़ी पर लगाम के लिए खान विभाग का अपना पुलिस बल होगा : डॉ रामानंद यादव
पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोंनुरूप खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ रामानंद यादव ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं इस अवसर पर मंत्री डॉ0 रामानंद यादव ने कहा कि अवैध खनन रोकने तथा गड़बड़ी होने पर कार्रवाई के लिए खान विभाग के द्वारा अलग से अपना पुलिस बल का गठन किया जाएगा। और इसके लिए सरकार के स्तर से सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इन्होंने कहा कि खान माफियाओं पर कार्रवाई और अवैध खनन पर रोक की दिशा मे खान विभाग का अपना पुलिस बल मील का पत्थर साबित होगा। वहीं इन्होंने ने कहा कि बिहार मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सरकार आम लोगों के हितों मे पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। वहीं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज करीब 40 लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री जी के समक्ष रखा, जिसे सुनकर कार्रवाई की गई। और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग और जिला के अधिकारियों को दिये। वहीं इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, महासचिव संजय यादव, निर्भय कुमार अम्बेडकर सहित शिवेंद्र कुमार तांती, मनोज यादव, उमेश यादव एवं अजय यादव ने सुनवाई कार्यक्रम में सहयोग किया।