ब्रेकिंग
सीएम मोहन यादव को दही-मिश्री खिलाकर विदेश यात्रा पर किया रवाना, निवेश आमंत्रित करने ब्रिटेन-जर्मनी म... बैंक नोटिस आया, तो शख्स को पता चला कि वो 4 लाख के लोन में गारंटर है… दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर लगाय... आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, भाई घर पहुंचा तो फंदे पर लटकी मिली शिवपुरी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साथ में सोए बेटे ने देखा शव इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी जिंदा जला नरसिंहपुर में पति ने रॉड से पीटकर की पत्नी की हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे

संत रविदास जयंती समारोह का किया गया आयोजन

मोतिहारी। हिन्दू नवजागरण मंच प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ पूर्णिमा के दिन संत शिरोमणि रविदास की जयन्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जयन्ति कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भोला जी ने की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंच के मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने बताया कि हमारे समाज में एक षडयंत्र के तहत देश के महापुरुषों एवं संतों को भी जातीय संकीर्णता के दायरे में समेटने का काम हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि आज भी दलित वर्ग के लोगों को समुचित रूप में मुख्यधारा में नहीं जोड़ पाए हैं।
मंच के जिला कार्यकारी संजय कुमार तिवारी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि श्री रविदास जी साधारण संत नहीं, बल्कि संत शिरोमणि है। इन्होंने अपनी भक्ति और कर्म के बल पर तत्कालीन समाज में सर्वाधिक प्रसिद्धि प्राप्त की। संत शिरोमणि रविदास जी अपने समकालीन बर्बर शासक अलाउद्दीन खिलजी के घनघोर अत्याचार को झेलकर भी सत्य सनातन धर्म का त्याग नहीं किया। यह हम संपूर्ण हिन्दू समाज के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर राममनोहर जी, दीपक कुमार, भोला जी, संजय कुमार पटेल ,सुनिलमणि तिवारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन मंच के संरक्षक मुरारिशरण पाण्डेय ने की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.