दोनो घुटनों का सफल प्रत्यारोपण ऑपरेशन कर मरीज को चलने योग्य बनाया
कटिहार। शहर के विनोदपुर में एक व्यक्ति का दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण कर मरीज का सफल ऑपरेशन कर अपने पैर में खड़ा कर दिया गया हैं। यह ऑपरेशन सिर्फ महानगरों में ही मुमकिन था। जहां इस ऑपरेशन में लाखों रुपए खर्च आते हैं, लेकिन अब यह ऑपरेशन कटिहार में भी कम खर्च पर मुमकिन कर दिखाया है। हड्डी नस एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ० सौरव अग्रवाल ने यह सफल ऑपरेशन किया है।सालमारी के रहने वाले बलराम यादव का दोनों पांव के घुटने टेढ़े हो गए थे। जिसका डॉ० सौरभ अग्रवाल ने दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण कर उन्हें अन्य लोगों की तरह चलने योग्य बना दिया है।अपने घुटनों से ग्रसित बलराम यादव ने बताया कि कटिहार के अलावा कई जगह पर घुटनों का ट्रांसप्लांट के लिए दिखाए थे। लेकिन किसी ने भी यह ऑपरेशन करने में सक्षम नहीं रहे, और सभी ने दिल्ली या बाहर जाने की सलाह दे दी।लेकिन डॉ० सौरभ अग्रवाल ने बेहद ही कम खर्च में यह सफल ऑपरेशन किया है।जिससे अब हम दोनों पांव में खड़े होकर अन्य लोगों की तरह चल फिर सकते हैं।