विशेष अभियान चलाकर खिलाई जा रही हैं फाइलेरिया रोधी दवा
– आज मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में खिलाई जाएगी दवा
– आगामी दो मार्च तक “मॉप अप राउंड” के तहत खिलाई जानी है फाइलेरिया उन्मूलन की गोली: डीएमओ
– मेडिकल कॉलेज में खिलाई जा रही एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली: अस्पताल अधीक्षक
कटिहार। ज़िले से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विगत 10 फ़रवरी से चलाए जा रहे एमडीए अभियान की समाप्ति के बाद आगामी दो मार्च तक मॉप अप राउंड चलाया जा रहा है। ताकि किसी कारणवश छूटे व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जा सके। डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में अल करीम विश्वविद्यालय (चिकित्सा महाविद्यालय) के अधिकारियों, चिकित्सकों, छात्र एवं छात्राओं सहित अन्य कर्मियों को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के क्षेत्रफल कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, केयर इंडिया के अभिमन्यु कुमार, पीसीआई के डीएमसी तपेश कुमार, एसएमसी प्रवीण कुमार, सिफार की जिला समन्वयक पल्लवी कुमारी, बीसी अमित कुमार, बरारी प्रखंड के छोटी भैंसदिरा गांव की नेटवर्क सदस्य सुशीला देवी, पर्यवेक्षक राजेन्द्र भगत, भ्रमणशील टीम में शामिल पल्लवी कुमारी, रीना देवी, स्वीटी कुमारी, तन्नू कुमारी, शुभम कुमार, अजय कुमार, सावन कुमार, प्रकाश मिश्रा, अनीश कुमार, राहुल मल्लिक, धीमान मालाकार, शिखा कर्मकार द्वारा संयुक्त रूप से महाविद्यालय के आवासीय परिसर, हॉस्टल एवं कार्यालयों में अपने सामने दवा खिलाई गई।
आगामी दो मार्च तक “मॉप अप राउंड” के तहत खिलाई जानी है फाइलेरिया उन्मूलन की गोली: डीएमओ
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, एक सप्ताह पूर्व मां बनी महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई जाएगी। उक्त लोगों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को उनके उम्र के अनुसार दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष ही दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। इसके लिए लाभुकों के उम्र और लंबाई के अनुसार दवाइयां दी जा रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों जैसे आवासीय विद्यालय व छात्रावास, मंडल कारा, बीएमपी, आईटीबीपी, आर्मी कैंप, पुलिस लाइन, रिजर्व आवासीय क्षेत्र, एनसीसी, आईआईटी, अभियंत्रण महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, जिला अस्पताल, प्रखंड उप केंद्रों, ईट भट्ठों, मलिन एवं दलित बस्ती, सभी प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रमणशील टीम को भेजकर दवा खिलाई जा चुकी हैं। अगर कोई किसी कारणवश छूट गया है तो उसको आगामी दो मार्च तक दवा खिलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना है।
मेडिकल कॉलेज में खिलाई जा रही एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली: अस्पताल अधीक्षक
अल करीम विश्वविद्यालय के अस्पताल अधीक्षक डॉ सुभाषचंद्र पासवान ने बताया कि स्थानीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं छात्र छात्राओं सहित अन्य कर्मियों को फाइलेरिया उन्मूलन के उद्देश्य से एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार), केयर इंडिया, पीसीआई के कर्मियों द्वारा खिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई आठ सदस्यीय भ्रमणशील टीम के सदस्यों द्वारा आवासीय परिसर, पीजी हॉस्टल के अलावा अन्य कार्यालयों में एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली खिलाई जा रही है। शेष बचे प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को आज खिलाई जाएगी।
इन बातों का रखें ख्याल:
-भूखे पेट दवा नहीं खानी है।
-किसी के बदले किसी अन्य को दवा ना दें और स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही दवा खाएं।
-गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलानी है।
-02 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को दवा नहीं खिलानी है।
-गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को भी दवा नहीं खिलानी है।