राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मद्देनजर बच्चों को दवा खिलाने हेतु प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण
नासिरगंज। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके आर्या के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में आगामी 16 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मद्देनजर बच्चों को दवा खिलाने के लिए क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ॰ एनके आर्या ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस पर एक से दो वर्ष के बच्चों को एलबेंडाजोल 200 और तीन से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडसजोल 400 की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अल्बेंडाजोल टेबलेट के फायदे से खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, भविष्य में कार्यक्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी के साथ वातावरण मे क्रीमी की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को बताया गया कि समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाना है। साथ ही, दवा खिलाने के बाद इसे अपडेट भी करना है। मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार,बिंदु प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा, अजय नारायण सिंह, राम श्लोक सिंह, कामेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, पूर्णवासी चौधरी, सेराजुल हक,हीरालाल साह, सेराजुद्दीन, अब्दुल मजीद इत्यादि उपस्थित थे।