ब्रेकिंग
झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी फेरी लगाने गया था, घर लौटी लाश… संभल हिंसा दे गई न भूलने वाला जख्म इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट में गुणावद तक अर्थवर्क पूरा, आधे हिस्से में बिछाया गया ट्रैक पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, बहोड़ापुर में चोरी का राजफाश, पुराना नौकर निकला सरगना इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, 25 हजार वालेंटियर संभालेंगे इंतजाम, क्लीन, ग्रीन के साथ प्लास्टि... घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली की खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, होटल के डायरेक्टर की मौत

जिले के कालाजार प्रभावित 12 प्रखंडों में चलेगा छिड़काव अभियान

17 मार्च से प्रभावित 24 गांवों में होगा कालाजार की दवा का छिड़काव

अभियान की सफलता को लेकर कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण

बेतिया। जिले को कालाजार से मुक्त करने को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। जिले के 12 प्रखंड के 24 गांव कालाजार से प्रभावित हैं। उन सभी स्थानों पर कालाजार की दवा छिड़काव कर उस क्षेत्र को कालाजार से मुक्त किया जाएगा। ये जानकारी जिले के सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर विभिन्न प्रखंडों में छिड़काव दल को प्रशिक्षित करने का काम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। वहीं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ हरेन्द्र कुमार ने बताया कि- बालू मक्खी के काटने से कालाजार होता है। इसमें मरीज को लगातार रूक-रूक कर या तेजी के साथ बुखार आता है। वजन में लगातार कमी होना, दुर्बलता, मक्खी के काटे हुए जगह पर घाव होना एवं प्लीहा में नुकसान इसके मुख्य लक्षण हैं। भीबीडीएस सुजीत कुमार व केयर इंडिया प्रतिनिधि श्याम सुंदर कुमार ने बताया प्रथम चक्र का छिड़काव अभियान 60 दिनों तक चलेगा। यह अभियान 17 मार्च से शुरू हो रहा है। इस दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि एक भी घर छिड़काव से छूटे नहीं और हर हाल में शत-प्रतिशत घरों में छिड़काव सुनिश्चित हो। वहीं भीबीडीएस सुजीत कुमार व श्याम सुंदर कुमार ने बताया कि डीएमओ ऑफिस के प्रांगण में छिड़काव दल को प्रशिक्षित किया गया है। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर कर्मी विभाग के अनुरूप छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि 12 प्रखंडों में यथा-  बेतिया, मझौलिया, नौतन, बैरिया, चनपटिया, सिकटा, ठकराहा, मधुबनी, भिठहा, गौनाहा, लौरिया, नरकटियागंज, में कालाजार उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मौजूद छिड़काव कर्मियों को घर-घर जाकर कैसे छिड़काव करनी है, छिड़काव के दौरान किन-किन बातों का ख्याल रखना आदि तमाम जानकारियाँ विस्तार पूर्वक दी गई।

छिड़काव के दौरान इन बातों का रखें ख्याल:
 
– छिड़काव के पूर्व घर की अन्दरूनी दीवार की छेद/दरार बंद कर दें।
– घर के सभी कमरों, रसोई घर, पूजा घर, एवं गोहाल के अन्दरूनी दीवारों पर छः फीट तक छिड़काव अवश्य कराएं। छिड़काव के दो घंटे बाद घर में प्रवेश करें।
– छिड़काव के पूर्व भोजन सामग्री , बर्तन, कपड़े आदि को घर से बाहर रख दें।
– ढाई से तीन माह तक दीवारों पर लिपाई-पोताई ना करें, जिससे  कीटनाशक (एस पी) का असर बना रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.