विभिन्न पार्टी के नेताओं ने रालोजपा का दामन थामा
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस तथा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज के समझ विभिन्न पार्टी से आये हुए कई नेताओं ने पार्टी की आज रालोजपा की सदस्यता ली। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्टी की सिद्धांत और राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों से प्रभावित होकर आज विभिन्न दलों से आए हुए नेताओं ने की सदस्यता लेनेवाले में देव कुमार सिंह, छपरा, ठाकुर इन्द्रभूषण सिंह, पूर्व जिला पार्षद हाजीपुर, चंदन कुमार, सिवान, लक्की सिंह, हाजीपुर, माधव सिहं, हाजीपुर, मनीष सिंह, हाजीपुर, राजद नेता, प्रशांत कुमार सिंह, हाजीपुर,दीपक कुमार, हाजीपुर ,अभिजीत कुमार, हाजीपुर,शंभू सिंह, हाजीपुर,बबलू राय, हाजीपुर महनार,श्याम सुुंदर पासवान हाजीपुर महनार,मंजीत राय हाजीपुर महनार,रामलखन राय, हाजीपुर महनार,वीरेन्द्र राय, लावापुर महनार,शशिभूषण, हाजीपुर ,सतीश कुमार सिंह, हाजीपुर ,विजय कुमार सिंह, हाजीपुर, युवा कांग्रेस नेता,कामेश्वर प्रसाद सिंह, हाजीपुर ,चंदन कुमार सिंह, हाजीपुर ,सोेनू कुमार, लग्गूराव, विलंदपुर,राजेश कुमार सिंह, महनार,मदन कुमार सिंह, महनार,मुरारी सिंह, महनार,प्रमोद सिंह, महनार,श्याम राय, महनार,संतोष राय, चकसकरा ने सदस्यता ली। आज पार्टी की सदस्यता लेने पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवजानी मित्रा, राष्ट्रीय सचिव मयंक मौली, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, वरीय नेता मिंटू यादव, रंजीत पासवान, राधाकान्त पासवान, चंदन कुमार, मनीष आनंद, चंदन सिंह, डाॅ मनीष आनन्द, सूरज पासवान, मनीष कुमार, मनीष त्यागी, सद्दाम हुसैन, अंकित दूबे सहित सभी ने लोगों ने बधाई दी और कहा कि इन सभी को पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।