ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

सकरी गली स्कूल के वर्ग 8 के छात्र-छात्राओं की शानदार विदाई की गई

किलकारी बाल केंद्र से कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह

तरंग प्रतियोगिता में हाई जंप में जिला स्तरीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र मोहम्मद साकिब को किया गया पुरस्कृत

पटना। राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली, गुलजारबाग, पटना के सत्र 2022- 23 के छात्र छात्राओं की शानदार विदाई की गई। इस मौके पर विद्यालय परिसर में संचालित किलकारी बाल केंद्र के सभी छात्राओं को सुधीर कुमार, साधन सेवी किलकारी बाल भवन, सैदपुर पटना द्वारा प्रमाण पत्र एवं विद्यालय के शिक्षक श्री मो० मोअज्ज़़म आरिफ द्वारा शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। सुधीर कुमार ने किलकारी की समन्वयक श्रीमती साबरीन खातून विद्यालय के शिक्षक श्री मो० मोअज्ज़़म आरिफ विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार के सकारात्मक सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा के साथ साथ कहा कि किलकारी बाल केंद्र सकरी गली कि बच्चियां किलकारी द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम में न सिर्फ भाग लेती हैं बल्कि शानदार एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुरस्कृत भी होती आई हैं। यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। विदाई के मौके पर छात्र-छात्राओं की आंखें नम नजर आई तो श्री आरिफ ने आश्वासन दिया कि आप लोग वर्ग से विदा हो रहे हो विद्यालय से नहीं। भविष्य में जब कभी भी जरूरत पड़े विद्यालय का द्वार सभी के लिए खुला है। दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत है तरंग प्रतियोगिता में जिला स्तरीय हाई जंप में तृतीय स्थान पाने वाले मोहम्मद साकिब कक्षा 7 को विद्यालय स्तर से सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने कहा कि वर्ग 8 के सभी छात्र-छात्राओं को 1 अप्रैल को ही विद्यालय स्तर से प्रगति पत्रक एवं विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देकर विदाई कर दी गई थी। इस मौके पर श्री आरिफ द्वारा सभी बच्चों को मेडल शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया था। विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं श्री आरिफ के सकारात्मक कार्यों की खूब प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय कि शिक्षिका रफ्फत आरा फिरोज़, ममता कुमारी, अनुप्रिया, कौसर जहां, शींरीं अंजुम किलकारी के समन्वयक साबरीन खातून, निखिल कुमार प्रथम संस्था से सानिया शमशेर, सानिया परवीन, तालिमी मरकाज से शबाना प्रवीण आदि मौके पर उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.