बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर राख
बिहारशरीफ। हिलसा प्रखंड के पूना पंचायत के नबडिहा गांव में बटाईदार किसान सिद्धेश्वर बिंद के करीब एक बीघा का पक कर तैयार हुआ गेहूं का फसल बिजली के शॉर्ट सर्किट से जलकर राख हो गया।
इस घटना पर अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव एवं भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य भीम प्रसाद बिंद इस बटाईदार किसान की क्षतिपूर्ति के लिए बिहार सरकार से₹20000 राशि के मुआवजे की मांग की है।
आगे उन्होंने यह भी कहा की हिलसा प्रखंड में बड़े पैमाने पर बिजली का नंगा तार रहने से हमेशा शॉर्ट सर्किट की घटनाएं आम हो गई है। जिसके कारण बड़े पैमाने पर किसानों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है और कभी कभी नंगे तार की चपेट में आने से किसानों की मौतें भी हुआ करती है। बिजली के द्वारा आगजनी जैसी घटना एवं किसी तरह की अप्रिय घटना होने से बचने के लिए बिजली विभाग से उन्होंने कभर युक्त तार लगाने की मांग की है ताकि आगे ऐसी घटनाएं ना घटे।