डीएम के आदेश पर 16 को होगा रौनियार वैश्य महासभा का चुनाव
पटना। अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का चुनाव 16 अप्रैल को होगा। इस संबंध में महासभा के चुनाव समिति के संयोजक राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू गुप्ता ने बताया कि पटना के जिलाधिकारी ने 16 अप्रैल 2023 रविवार को स्थानीय गेट पब्लिक लाइब्रेरी इंस्टीच्यूट गर्दनीबाग के परिसर में चुनाव होगा। इस चुनाव के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर निवार्ची पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी पटना सदर रामजी पासवान व अवर निर्वाचन पदाधिकारी पटना अनिल कुमार पटेल सहायक निर्वार्ची पदाधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि डीएम पटना ने बिहार सोसाईटी रजिस्ट्रीकरण नियमावली के प्रावधानों के तहत अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की आमबैठक कर कार्यकारिणी समिति का चुनाव कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि तय प्रावधान के मुताबिक रविवार को एक सभापति , चार उपसभापति जिसमें एक महिला, एक प्रधानमंत्री, एक संयुक्त मंत्री, चार सहायक मंत्री, एक संगठन मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक अंकेक्षक सहित 50 कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव होगा। इसके लिए 3200 वैद्य सदस्यों के मतदान के लिए 10 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। तथा इन पदों के लिए रविवार को ही सुबह आठ से नौबजे तक नामांकन ,नौ बजे से चार बजे तक चुनाव होगा और उसी दिन मतगणना होगी। चुनाव समिति के संयोजक ने बताया कि महासभा के वैद्य सदस्य ही चुनाव लड़ सकते हैं तथा महासभा के एक वैद्य सदस्य उम्मीदवार के प्रस्तावक होगा। महासभा में 14 निर्वाचित पदाधिकारी व 51 कार्यकारिणी समिति के सदस्य होगा। उपसभापति के चार पद में एक पद महिला के लिए आरक्षित है। पदवार सदस्यों की संख्या एक से अधिक होने पर गुप्त मतदान होगा। चुनाव समिति समिति संयोजक के मुताबिक चुनाव के लिए मतदानकर्मी व सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा की गयी है।