ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

सरकार की नजरों में किसान मजदूर कीड़े मकोड़े होते हैं

फतुहा। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण पटेल ने कहा कि सरकार की नजरों में किसान और मजदूर कीड़े मकोड़े कि तरह होते हैं। जिसे सरकार के नजरों में न्याय और विकास ही कोई आवश्यकता नहीं होती।सरकार चुने जाने के बाद वोट देने वालों का नहीं दिलवाने वालों की होती है। किसान और मजदूर का बेटा है सरहद की रक्षा करता है तथा किसान ही समूचे देश के भोजन के लिए अनाज उत्पादन करता हैं। किसान और मजदूर कर्ज के बोझ से आने वालों ने किसान ही प्रमुख होता है। कोई मंत्री विधायक या नौकरशाह के कर्ज के कारण नहीं मरता है। देश को आजाद करवाने हैं 7:30 लाख लोग कुर्बान हो गए। कुर्बान होने वालों में सभी अवैतनिक थे। सरकार संकट से जूझ रहे किसान मजदूर के बदले नौकरी वालों को ही महंगाई भत्ता ,प्रमोशन तथा दीपावली, होली आदि में तोहफा देती है। नौकरी वाले लोग परिवार सीमित कर गाड़ियों और महल का कतार सजाते हैं तथा दिलचस्प है कि जिसे एक धुर नहीं जमीन है और नहीं रहने का मकान वह भी बच्चों की कतार सजाते हैं। अधिकांश लोग बच्चों को बोट मानते हैं‌। अंत्योदय का नारा दिया था पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ‌। समाज के गरीबी में अंतिम व्यक्ति को न्याय और उदय होनी चाहिए। सरकार ने न्यायालय बनाया है सेशन कोर्ट हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जहां न्यायाधीश होते हैं और न्याय भी होती है । गरीब दाने-दाने को मोहताज है वह न्यायाधीश तक पहुंच नहीं सकता। प्रथम न्याय जनप्रतिनिधि और पुलिस को ही मिलना चाहिए। यदि कोई रोटी चुराकर खाने का मुकदमा कर दे ऐसी स्थिति में उससे भी पुलिस को जेल भेजना पड़ता है। अपराध और भ्रष्टाचार न्याय और देश को खोखला कर रहा है बावजूद सरकार और टाई बेल्ट वाले नेता चर्चा तक नहीं करते। करू भी क्यों , क्योंकि नेता जी जन संघर्ष की उपज नहीं होते हैं। वह कभी भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रखंड अंचल आदि पर धरना, प्रदर्शन, अनशन,, आमरण अनशन कभी किया ही नहीं। देश का पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं जिसने किसानों को दर्द समझा तथा देश भर की किसानों को 6 हजार रुपए सालाना देना शुरू किया‌। उन्होंने महिलाओं का दर्द देखा कि सौंच लगने के बाद शाम के अंधेरे का इंतजार तक पेट दबाकर बैठे रहती थी। मोदी ने सभी घरों में शौचालय बनवा दिया। उन्होंने देखा कि भोसा बच्चे नाक कटा, कान कटा आदि विकृत बच्चा पैदा ले रहा है। मोदी जी ने विशेषज्ञों से जानकारी हासिल किया विकृत बच्चा जन्म लेने का कारण क्या है। विशेषज्ञों से जानकारी मिला की गर्भवती महिलाओं को विकृत बच्चा पैदा ले रहा है। नरेंद्र मोदी ने सभी गर्भवती महिलाओं को खाने के लिए छः हजार रुपए देना शूरु कर दिया। नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए जनहित में सैकड़ों योजनाएं चलाई परंतु अधिकांश योजनाएं कागजों में सिमटकर रह गई। टाई बेल्ट वाले नेताजी योजनाओं का नाम तक नहीं जानते , वैसे स्थिति में लाभार्थियों तक पहुंचाएगा कैसे। जिस तरह दही से मथ कर मक्खन निकाला जाता है , वैसे ही जन संघर्ष से पैदा लेने वाले नेता निकालना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.