युवा जागरूकता रथ रवाना
पटना। युवा ही करेगे देश का उत्थान उक्त बातें देश के चर्चित गांधीवादी प्रेम जी संस्थापक प्रेम यूथ फाउंडेशन व महासचिव बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना ने जागरूकता रथ को रबाना करते हुये कुर्था में कहा। डॉ भीमराव अंबेडकर एक व्यक्ति नही विचारधारा है। उन्होंने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो। आज जिस तरह से महापुरुषों को जाति में बांटा जा रहा है। जाति के नाम पर संगठन बनाया जा रहा है लोगों के बीच नफरत का बीज बोया जाता है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भीमराव अंबेडकर की शिक्षा एक कांग्रेसी ब्राह्मण परिवार ने अपने खर्चे से कराया बाद में इनकी शादी भी ब्राह्मणी से हुई। इन्होंने हिन्दू,सिख और बाद में वौद्ध धर्म अपनाया। बाबा साहब जातिवाद ओर धार्मिक उन्माद के प्रबल विरोधी थे। आजादी की लड़ाई में इनकी भूमिका अहम रही है। भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है। आज जरूरत है कि अगड़ा पिछड़ा ,अवर्ण और स्वर्ण के भेद भाव समाप्त कर देश को मजबूत बनाने की। फाउंडेशन अंतरजातीय विवाह पर लोगो को सहयोग देता है अभी तक पाँच सौ से भी अधिक जोड़ो का विवाह कराया जा चुका है। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि जात पात एवं धर्म तथा दल के दलदल से बाहर निकलकर देश के उत्थान के लिए आगे आये। मौके पर फाउंडेशन के मुख्य स्वयंसवक दिलीप कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार,विकास कुमार,रणधीर कुमार,मोती दास समेत सैंकड़ो लोगों ने भाग लिया।